scriptभिलाई से आ रही सफेद बाघिन ‘रक्षा’ ,जल्द बढ़ेगा जंगल सफारी में कुनबा | White tigress 'Raksha' coming from Bhilai | Patrika News
रायपुर

भिलाई से आ रही सफेद बाघिन ‘रक्षा’ ,जल्द बढ़ेगा जंगल सफारी में कुनबा

– सफेद बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए ला रहे भिलाई से बाघिन
– दो -चार दिन में आ सकता है बाघिन

रायपुरJan 05, 2024 / 11:18 am

Dinesh Yadu

Jagnal Safari White tigress 'jaya'  -1

भिलाई से आ रही सफेद बाघिन ‘रक्षा’ ,जल्द बढ़ेगा जंगल सफारी में कुनबा

रायपुर . जंगल सफारी स्थित नंदनवन में व्हाइट टाइगर का कुनबा बढ़ाने के लिए भिलाई के मैत्री बाग से सफेद बाघिन रक्षा को इस सप्ताह लाया जा सकता है। दरअसल जंगल सफारी में दो सफेद बाघ हैं, लेकिन अभी तक इनकी संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है। इसके चलते जंगल सफारी प्रबंधक ने यहां की सफेद बाघिन जया को मैत्री बाग को देकर वहां से रक्षा को लाने का फैसला लिया है।

 

जंगल सफारी प्रबंधक डीएफओ हेमचंद पहारे ने बताया कि यहां से वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. राकेश वर्मा व डॉ. सोनम मिश्रा को बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए मैत्री बाग भेजा गया था। परीक्षण में रक्षा पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई।

सफेद बाघों के बाड़े में ही रखने की व्यवस्था


जंगल सफारी में बाड़े में फिलहाल एक सफेद बाघ देव और बाघिन जया है। इनमें से बाघिन जया को मैत्री बाग भेजा जा रहा है। बदले में आने वाली रक्षा को को उसी बाड़े में अलग से जाली से घेरा बनाकर रखने की व्यवस्था की गई है। कुछ दिनों के बाद दोनों को एक ही बाड़े में एक साथ रहने की व्यवस्था की जाएगी।

Jagnal Safari White tigress 'jaya' -

वर्तमान में 10 सफेद बाघ हैं मैत्री बाग में


मैत्री बाग में सफेद बाघिन ‘रक्षा’ ने 28 अप्रैल 2023 को 3 नन्हें शावकों को जन्म दिया था। इसके बाद सफेद बाघिन चंचल ने भी सितम्बर में दो शावकों को जन्म दिया। इसके साथ ही मैत्री बाग में सफेद बाघों की कुल संख्या 10 हो गई है। लेकिन जंगल सफारी में बंगाल टाइगर व सिंह की संख्या ज्यादा है, पर सफेद बाघ तीन-चार वर्षो में केवल दो ही है। इसके चलते रक्षा को यहां लाया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / भिलाई से आ रही सफेद बाघिन ‘रक्षा’ ,जल्द बढ़ेगा जंगल सफारी में कुनबा

ट्रेंडिंग वीडियो