scriptABHA Card: अब एक स्थान पर मिलेगा आपका सारा मेडिकल रिकॉर्ड, जानिए प्रक्रिया | what is abha card process and benefits | Patrika News
रायपुर

ABHA Card: अब एक स्थान पर मिलेगा आपका सारा मेडिकल रिकॉर्ड, जानिए प्रक्रिया

केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट की शुरुआत की है। चलिए जानते हैं कि ये योजना क्या है और इसके फायदे क्या हैं ?

रायपुरSep 07, 2022 / 09:34 am

Mansee Sahu

aabha.jpg

रायपुर। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022, यानी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) की शुरुआत की है। National Health Authority (NHA) ने ट्विटर पर इसको लेकर कई ट्वीट भी किए।अब काम की बात करते हैं… डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने से आपको कई फायदे मिलेंगे।इस कार्ड को बनवाने के लिए National Health Authority और केंद्र सरकार क्यों जोर दे रहे हैं। अब चलिए समझते हैं….

क्या है ABHA Card
यह एक तरह का ID कार्ड है, जो आपका डिजिटल पहचान पत्र भी है। इसमें आपके मेडिकल रिकॉर्ड सेव रहेंगे। यानी एक ही जगह पर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटली इसमें सेव हो जाएगी।अक्सर लोगों के पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स या ट्रीटमेंट से रिलेटेड डॉक्युमेंट्स गुम जाते हैं या घर से निकलते वक्त वो इसे ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में उनकी पूरी रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल तरीके से सेव रहेगी, जो जरूरत के वक्त उनके काम आएगी। जो लोग अपना मेडिकल रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सुरक्षित रखना चाहते हैं, वो सभी लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैंl

ABHA Card बनवाने की पात्रता
इस आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट को कोई भी बनवा सकता है। इसके लिए किसी तरह की कोई पात्रता जरूरी नहीं है।

ABHA Card से होने वाले फायदे
जब कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो उसे अपना इलाज करवाने जाना पड़ता है। ऐसे में कई सारी मेडिकल रिपोर्टस, दवाओं की पर्चियां आदि गुम होने का डर रहता है या कई बार तो लोग इन्हें घर पर ही भूल जाते हैं। ऐसे में ये कार्ड आपकी मदद करेगा, क्योंकि इस कार्ड में आपकी सारी मेडिकल जानकारी सेव होगी।

इसलिए जब आप डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाएंगे, तो आपको अपने साथ पर्चियां या रिपोर्टस ले जाने की जरूरत नहीं होगी। ब्लड ग्रुप, बीमारी से लेकर बाकी सभी तरह की मेडिकल जानकारियां इस कार्ड में मौजूद होगी।

ABHA Card बनवाने की प्रक्रिया
सबसे पहले आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन (Ayushman Digital Health Mission की वेबसाइट पर जाएं।
अब होम पेज पर Create Your ABHA Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ABHA Number जनरेट करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें कंफर्टेबल हैं, उसे चुनें।
आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें और अगले पेज पर उसका नंबर डालकर सबमिट करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे डालकर आप ABHA Card का एप्लिकेशन भरें।
एप्लिकेशन में पूछी गई जानकारी देने के बाद उसे सबमिट कर दें। इसके बाद अपनी फोटो अपलोड करें।
इसके लिए My Account पर क्लिक करें। दिए गए ऑप्शन में से Edit Profile पर क्लिक करें और फोटो अपलोड करें।
अब सबमिट पर क्लिक कर दें। आपका ABHA Card बन जाएगा।
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Hindi News / Raipur / ABHA Card: अब एक स्थान पर मिलेगा आपका सारा मेडिकल रिकॉर्ड, जानिए प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो