scriptWeather Update : कहर ढाएगा monsoon, 18 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, 14 जिलों में IMD का अलर्ट | Weather Update : monsoon heavy rain imd alert 18 july in 14 districts | Patrika News
रायपुर

Weather Update : कहर ढाएगा monsoon, 18 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, 14 जिलों में IMD का अलर्ट

Weather Update : मानसून फिर( cg weather update) से सक्रिय हो गया है । मौसम विभाग( IMD cg forecast ) के अनुसार( monsoon rain alert) 18 जुलाई से बंगाल( cg weather alert) की खाड़ी में सिस्टम( imd weather update ) बनने से पूरे प्रदेश में मानसूनी गतिविधि में तेजी आएगी ।,

रायपुरJul 17, 2023 / 11:12 am

Aakash Dwivedi

Weather Update : कहर ढाएगा monsoon, 18 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, 14 जिलों में IMD का अलर्ट,

Weather Update : कहर ढाएगा monsoon, 18 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, 14 जिलों में IMD का अलर्ट,

Weather Update : रायपुर. मानसून फिर से सक्रिय हो गया है । मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से पूरे प्रदेश में मानसूनी गतिविधि में तेजी आएगी ।, ऐसे में विभाग ने अगले 24 के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार मुंगेली, मोहला-मानपुर, कांकेर, गरियाबांद, भरी बारिश की सम्भावना है।
Weather Update : वहीं बिलासपुर संभाग के जिले और उससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले में ताबड़तोड़ बारिश हो सकती है । विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टनगंज, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है
यह भी पढ़ें : Weather Update :12 जिलों में IMD का येलो अलर्ट, ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, 24 घंटे में एक्टिव होगा एक और सिस्टम

मौसम विभाग का अलर्ट

weather update te : 17 जुलाई की सुबह से रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्गऔर बस्तर जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें : IMD weather update :2 सिस्टम एक साथ एक्टिव , शुरू होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, चेतावनी जारी, रहें सावधान

भरी बारिश से बन सकती बाढ़ जैसी स्तिथि

Weather Update : मानसून द्रोणिका के सक्रिय होने से जो सिस्टम बना है। उससे ताबड़तोड़ बारिश की संभावना है। राज्य की निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हलात बन सकते हैं। वहीं वज्रपात की संभावना भी बनी हुई है।

Hindi News / Raipur / Weather Update : कहर ढाएगा monsoon, 18 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, 14 जिलों में IMD का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो