scriptWeather Update: फेंजल का असर: अगले 4 दिन और होगी बारिश, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Weather Update: Due to effect of Fenjal, it will rain for next 4 days | Patrika News
रायपुर

Weather Update: फेंजल का असर: अगले 4 दिन और होगी बारिश, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Update: चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से अगले तीन दिन तक बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

रायपुरDec 03, 2024 / 03:30 pm

Laxmi Vishwakarma

Weather Update
Weather Update: साइक्लोन फेंगल के असर से दिन में ही ठंड का अहसास होने लगा है। रात का तापमान जरूर बढ़ा है, लेकिन बादल व बारिश के कारण दिन में ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Weather Update: फेंगल का असर

इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी। तब ठंड फिर से बढ़ेगी। फेंगल से प्रदेश का मौसम बदल गया है। बादल के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात का तापमान एक से 8 डिग्री तक बढ़ गया है। ये स्थिति पहाड़ी व मैदानी इलाकों में है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री पर आ गया था, लेकिन सोमवार को 19.4 डिग्री पर पहुंच गया।

इन जिलों ​में गिरा पारा

यह सामान्य से साढ़े 4 डिग्री ज्यादा है। वहीं अंबिकापुर में भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। यहां बादल के पहले पारा 7.5 डिग्री पर आ चुका है। बलरामपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे में बरमकेला में 14.2 मिमी पानी गिर गया। वहीं सारंगढ़ में भी 10 मिमी से ज्यादा बारिश हुई।
यह भी पढ़ें

CG Weather Photos: राजधानी में दोपहर बाद झमाझम बारिश ने बदला मौसम, देखें मन को गुदगुदा देने वाली तस्वीर

रायपुर में 1.2 व माना एयरपोर्ट में 2.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार आगामी 24 घंटे में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। साइक्लोन फेंगल तमिलनाडु में स्थित है। 3 दिसंबर के आसपास यह साइक्लोन केरल-कर्नाटक तटों से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर में जा सकता है।

बस्तर में रात का पारा सामान्य

Weather Update: चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से अगले तीन दिन तक बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बस्तर में पिछले तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं। इस दौरान हल्की बारिश की भी स्थिति बनी है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। रात का पारा सामान्य से अधिक चल रहा है। सोमवार को बस्तर संभाग का औसत अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

Hindi News / Raipur / Weather Update: फेंजल का असर: अगले 4 दिन और होगी बारिश, फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो