scriptRaipur Crime News: शगुन फॉर्म से लग्जरी कार चोरी, आरोपियों ने पूछताछ में उगला सच, इस तरह वारदात को दिया अंजाम | Raipur Crime News: 2 accused arrested for stealing luxury car from Shagun Farm | Patrika News
रायपुर

Raipur Crime News: शगुन फॉर्म से लग्जरी कार चोरी, आरोपियों ने पूछताछ में उगला सच, इस तरह वारदात को दिया अंजाम

Crime News: शगुन फार्म के पार्किंग से लग्जरी कार की चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर ही 54 लाख की टोयटा कैमरी कार को चुराया था।

रायपुरDec 04, 2024 / 01:07 pm

Khyati Parihar

Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने लग्जरी कार चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अब्दुल शहबाज पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
आरोपियों ने वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म की पार्किंग से 54 लाख रुपए की टोयटा कैमरी कार चोरी की थी। 29 नवंबर को रायपुर निवासी आशीष जैन ने नई टोयटा कैमरी कार खरीदी थी। 30 नवंबर को वे शगुन फार्म में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे और कार वैलेट पार्किंग में संजय झा को सौंप दी। पार्किंग ड्राइवर मन्नू दीप ने कार को पार्क किया। पार्टी खत्म होने के बाद जब आशीष ने कार वापस मांगी, तो पता चला कि कार पार्किंग में नहीं है। इसके बाद तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: मंगलू बाबा निकला चोर… गृह शांति के नाम पर की 5 लाख की चोरी, दंपती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

चोरी के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चोरी की कार और संदिग्ध आरोपी नजर आए। इसके बाद पुलिस ने टिकरापारा निवासी अब्दुल शहबाज और आकाश कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूली। उनके कब्जे से चोरी की गई टोयटा कैमरी कार बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल शहबाज पहले भी नारकोटिक्स एक्ट और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस सफलता में थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल और एंटी क्राइम यूनिट के अधिकारियों समेत पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। इनमें से एक आरोपी अब्दुल सहवास के खिलाफ नारकोटिक्स और मारपीट के मामले में अपराध दर्ज है।

Hindi News / Raipur / Raipur Crime News: शगुन फॉर्म से लग्जरी कार चोरी, आरोपियों ने पूछताछ में उगला सच, इस तरह वारदात को दिया अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो