आरोपियों ने वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म की पार्किंग से 54 लाख रुपए की टोयटा कैमरी कार चोरी की थी। 29 नवंबर को
रायपुर निवासी आशीष जैन ने नई टोयटा कैमरी कार खरीदी थी। 30 नवंबर को वे शगुन फार्म में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे और कार वैलेट पार्किंग में संजय झा को सौंप दी। पार्किंग ड्राइवर मन्नू दीप ने कार को पार्क किया। पार्टी खत्म होने के बाद जब आशीष ने कार वापस मांगी, तो पता चला कि कार पार्किंग में नहीं है। इसके बाद तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
चोरी के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चोरी की कार और संदिग्ध आरोपी नजर आए। इसके बाद पुलिस ने टिकरापारा निवासी अब्दुल शहबाज और आकाश कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूली। उनके कब्जे से चोरी की गई टोयटा कैमरी कार बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल शहबाज पहले भी नारकोटिक्स एक्ट और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस सफलता में थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल और एंटी क्राइम यूनिट के अधिकारियों समेत पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। इनमें से एक आरोपी अब्दुल सहवास के खिलाफ नारकोटिक्स और मारपीट के मामले में अपराध दर्ज है।