scriptसौरभ गांगुली से मिलकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को याद आए अपने बचपन के दिन | vishnu dev sai remembered childhood days after meeting saurabh ganguly | Patrika News
रायपुर

सौरभ गांगुली से मिलकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को याद आए अपने बचपन के दिन

छत्तीसगढ़ प्रवास पर है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली

रायपुरJan 03, 2024 / 07:01 pm

ashutosh kumar

saurabh_1_1.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय को अपने बचपन के दिन याद आ गए। इस मुलाकात के दौरान गांगुली ने मुख्यमंत्री से क्रिकेट में रुचि के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने बताया कि क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि गांव में क्रिकेट खेलने लकड़ी से खुद बल्ला तैयार करते थे। उन्होंने बताया कि हमारे यहां हाकी खेली जाती है। यहां पर पहाड़ी कोरवा जनजाति तीरंदाजी बहुत कौशल से करते हैं इसलिए तीरंदाजी में भी खिलाड़ी खूब रुचि लेते हैं। गांगुली ने बताया कि वो पहली बार छत्तीसगढ़ आए हैं। यहां नवा रायपुर का स्टेडियम बहुत अच्छा है। मुझे बताया गया कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं और सचिन जैसे मशहूर खिलाड़ी भी यहां खेल चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांगुली का बेल मेटल से निर्मित राजकीय पशु वन भैंसे की मूर्ति और शॉल भेंट कर अभिनन्दन किया। गांगुली ने मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला भेंट किया।
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली

Hindi News / Raipur / सौरभ गांगुली से मिलकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को याद आए अपने बचपन के दिन

ट्रेंडिंग वीडियो