scriptCG News: युवक का सीआरपीएफ में चयन, पूरे गांव में दौड़ी खुशी की लहर | Village youth selected in CRPF, wave of happiness ran | Patrika News
रायपुर

CG News: युवक का सीआरपीएफ में चयन, पूरे गांव में दौड़ी खुशी की लहर

CG News: गांव पहुचने पर पूरा गांव उसके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। उसे पूरे गांव का भ्रमण कराया गया, जहां जगह-जगह उसे श्रीफल, तिलक लगाकर ग्रामीणों ने समान किया।

रायपुरNov 25, 2024 / 02:40 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

CG News: शनिवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल अरविंद कुमार ध्रुव स्कूलों का औचक निरीक्षण करने निकले। इस दौरान कई स्कूलों में शिक्षक नदारद मिले। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल आने के कड़े निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीआरपीएफ कैंप में बिताई रात,कहा नक्सलियों को गोली बारूद की भाषा को छोडऩी पड़ेगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल में सुबह 8 बजे तक कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। इसके बाद बीईओ ने तीनों स्कूल में नौनिहालों को प्रार्थना कराई। इसी दौरान पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक दरस राम कैवर्त, जवाहर लाल डडसेना, शिक्षक एलबी और प्राथमिक प्रधान पाठक उपस्थित हुए।
प्राथमिक शाला कौवाताल से गिरवर टंडन व चिरंजीव यादव एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवातल से अशोक दास मानिकपुरी और मनहरण लाल सोनी शिक्षक (एलबी), शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी से सुधा जायसवाल (प्रपा), जनक राम बंजारे, तेज राम साहू, भरत लाल पटेल व रोहित कुमार सपती सहायक शिक्षक एलबी सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
उसी क्रम में शासकीय हासे स्कूल गिरौदपुरी में राम कुमार वर्मा व्यायाता एलबी, एसआर भारद्वाज शिक्षक एलबी अनुपस्थित मिले। वहीं प्रज्ञेन्द्र कुमार कर्ष व्यायाता ( एलबी), सीमा भैना व्यायाता (एलबी) स्कूल देरी से पहुंचे। सभी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुनी (म) में युगल किशोर पटेल शिक्षक एलबी के द्वारा आफ लाइन आवेदन छोड़ा गया था जिसे मान्य नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सराईपाली में शिव कुमार बसंत (शिक्षक एलबी), शासकीय प्राथमिक शाला निठोरा में लाल कोशले अनुपस्थित पाए गए।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ध्रुव के द्वारा सभी बच्चों को खूब पढाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके आलवा सभी स्कूल में बच्चों को परख की तैयारी एवं सभी शिक्षकों को शिक्षक दैनंदिनी अनिवार्य रूप से संधारण के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल आने निर्देशित किया गया।
देश सेवा के लिए प्रेरणा
गांव का युवक फोर्स में, पूरा गांव खुश, किया स्वागत

CG News: ब्लॉक के ग्राम कोमा के खिलेश्वर साहू का सीआरपीएफ में चयन हुआ है। वह ट्रेनिंग के लिए राजस्थान गया हुआ है। जहां से उसके गांव लौटने की खबर से पूरा गांव उसके स्वागत को आतुर था। आज गांव पहुचने पर पूरा गांव उसके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। उसे पूरे गांव का भ्रमण कराया गया, जहां जगह-जगह उसे श्रीफल, तिलक लगाकर ग्रामीणों ने समान किया।
इस दौरान गांव में एक देशभक्ति का माहौल बन गया। ट्रेनिंग से वापस लौटे खिलेश्वर के पिता बैसाखूराम साहू व उनकी माता सोहद्रा साहू कुछ समय के लिए भावुक हो गए। दोनों अपने बेटे के ऐसे समान को देखकर वे हृदय से गदगद हो गया। बताया गया कि ग्राम कोमा का पहला यह युवक है जिसने अपने मेहनत के दम पर यह सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने कहा कि यह गांव के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। देश की सेवा करने के लिए इससे युवाओं को एक प्रेरणा मिलेगा। क्योंकि देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम सब सुरक्षित रह पाएंगे।
इस अवसर पर ग्राम कोमा के केजूराम साहू, राजू साहू, नेमचंद साहू, गिरधारी साहू, तीजू साहू, लोकनाथ साहू, बसंत साहू, वार्ड पंच खुमान साहू, घनश्याम साहू, बलराम साहू, यशवंत साहू, पेशन साहू, वाल्मीकि, गेंद साहू, जागेश्वर साहू, बिसाहू साहू, झड़ी राम साहू, भोलाराम साहू, पुरुषोत्तम साहू, राहुल साहू आदि ग्रामीण उपस्थित होकर नौजवान का स्वागत किया।

Hindi News / Raipur / CG News: युवक का सीआरपीएफ में चयन, पूरे गांव में दौड़ी खुशी की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो