इससे रजिस्ट्री करने वाले परेशान हो रहे हैं। कभी सुगम ऐप में यूजर लॉगिन का ओटीपी समय पर नहीं आ रहा है, तो कभी खसरे की फोटो अपलोड होने में काफी समय लगता है। इसके अलावा नेटवर्क की समस्या अलग है। पंजीयक अधिकारी भी इन समस्याओं का समाधान नहीं बताते, बल्कि हेड ऑफिस से शिकायत करने के नाम पर पल्ला झाड़ देते हैं।
CG News: घटने लगी रजिस्ट्री
दिवाली तक जमीन की रजिस्ट्री की संया बढ़ी थी। अब रजिस्ट्री की संया में कमी आ रही है। ऐप में तकनीकी समस्याओं के चलते भी रोज होने वाली
रजिस्ट्री की संया में कमी आई है। पहले जहां 250 से 300 रजिस्ट्री होती थी, अब 100 से 150 तक ही हो पा रही है। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि से दिवाली तक अधिक रजिस्ट्री हुई। लोगों ने मकान, दुकान, प्लॉट आदि की जमकर खरीदारी की थी।
खामियों का असर रजिस्ट्री पर भी दिख रहा
रजिस्ट्री कराने वालों को सिटीजन लॉगिन करना पड़ता है। इसके लिए
ओटीपी भी तत्काल नहीं आ रहा है। सोमवार को कई लोग इससे परेशान हुए। हालांकि नेटवर्क की समस्या के चलते भी ऐसा हो रहा है। इसके अलावा हर खसरे की तीन दिशाओं से विक्रेता के साथ जमीन का फोटो भी अपलोड करना पड़ता है।
फोटो अपलोड होने में भी ऐप में काफी समय लग रहा है। उल्लेखनीय है कि ऐप में सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद केवल रजिस्ट्री के लिए पंजीयक के पास लोग आते हैं। व्यवस्थागत खामियों का असर रजिस्ट्री पर भी दिख रहा है।
रायपुर के जिला पंजीयक विनेश कोचे ने कहा की तकनीकी समस्याएं आती हैं, तो एनआईसी को सूचना देते हैं। सुगम ऐप को लेकर फिलहाल मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आएगी, तो उसे सुधारा जाएगा।