छत्तीसगढ़ को मिल सकती है लाइट मेट्रो रेल की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
130 से बढ़कर 140 रुपए क्विंटल
महाराष्ट्र से दालों के आयात के लिए पहले जहां थोक कारोबारियों को 130 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मालभाड़ा देना पड़ता था, वहीं अब यह राशि 140 रुपए प्रति क्विंटल हो चुकी है। पहले जहां 26000 रुपए मालभाड़ा देना पड़ता था, वहीं अब यह राशि बढ़कर 28000 रुपए हो चुकी है। 20 टन की गाड़ी में 20000 किलो के हिसाब से 2 हजार रुपए अतिरिक्त राशि का चिल्हर में 0.10 पैसे का फर्क देखा जा रहा है।
डीजल की कीमतें बताकर मुनाफाखोरी
बाजार में ऐसे भी आलम है, जिसमें चिल्हर कारोबारी डीजल की कीमतों में महंगाई का आलम बताकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। इधर थोक कारोबारियों का कहना है कि डीजल की कीमतों का सीधा असर अभी किराना सामानों पर नहीं आया है। किराना सामानों में दाल-दलहन और प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह कम आवक व फसल प्रभावित होना है।
प्याज फिर 50 के करीब, दाल 100 के पार
स्थानीय बाजार में प्याज की आवक प्रभावित हुई है। 25 से 30 ट्रकों के स्थान पर सिर्फ 10 से 12 ट्रक ही पहुंच रही है। थोक आलू प्याज व्यवसायी संघ भनपुरी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल के मुताबिक लाल प्याज थोक में ही 42 से 45 रुपए बिक रही है। प्याज की नई फसल काफी कमजोर रहने की वजह से यह हालात निर्मित हुए हैं। आलू की कीमतों पर गौर करें तो कीमतें थोक में 8 से 9 रुपए व चिल्हर में 15 से अधिकतम 20 रुपए हैं।
हड़ताल व कीमतें बढ़ाने की तैयारी
रायपुर सीनियर डीसीएम डॉ. विपिन वैष्णव ने कहा, डूमरतराई थोक बाजार के अध्यक्ष राम मंधान ने बताया कि ट्रांसपोर्टिंग भाड़े में वृद्धि की वजह से ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से हड़ताल के संकेत मिल रहे हैं, हालांकि अभी चिल्हर सामानों में असर नहीं आया है, लेकिन यदि कीमतें इसी तरह बढ़ती रहे तो इजाफा जरूरी हो जाएगा। तब भी कीमतें बहुत ज्यादा नहीं बल्कि अधिकतम 1 से अधिकतम 5 रुपए ही बढ़ सकती है, वह भी तब जब डीजल की कीमतों में 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी हो जाए। सुविधा का बोर्ड लगवाया जाएगा।
देश के प्रमुख राज्यों की राजधानी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
राज्य/राजधानी-पेट्रोल-डीजल
रायपुर- 88.06-86.61
दिल्ली-89.29-79.70
मुंबई-95.75-86.72
चेन्नई-91.45-84.77
कोलकाता-90.54-83.29
भोपाल-97.27-87.88
रांची-87.09-84.28
बंगलुरू-91.28-84.49
पटना-91.67-84.12
चंडीगढ़-85.93-79.40
लखनऊ-87.87-80.07
वर्तमान में कीमतें
दाल/दलहन- चिल्हर
राहर दाल- 60-110
उड़द दाल-90-105
चना दाल-55-60
मूंग दाल-80-100
शक्कर-33.10.35
गेहूं-17-22
आलू-15-20
प्याज- 45-50
राजधानी में इस तरह बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
तारीख- पेट्रोल-डीजल
14 जुलाई- 79.19-78.84
21 अगस्त- 80.15-79.69
25 जनवरी- 84.72-82.64
18 फरवरी- 88.68-87.31