काफी देर तक बच्चे लावारिस भटकते हुए रोने लगें, तो जेल में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई। जेल कर्मियों ने गंज पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों को शेल्टर होम भेज दिया।
CG News: बच्चों को लेकर बिहार से आई थी महिला
पुलिस के मुताबिक भोपालगंज बिहार के रहने वाले हरिलाल को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 20 साल की सजा हुई है। वह जेल में सजा काट रहा है। गुरुवार को सुबह वह अपने तीनों बच्चों के साथ हरिलाल से मिलने आई थी। इस दौरान उसका हरिलाल से कुछ विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में उसने अपने तीनों बच्चों को वहीं छोड़ दिया और बाहर चली गई। उसकी दो बेटियां 10 साल और 7 साल की हैं और एक बेटा 5 साल का है।
मां के चले जाने से तीनों बच्चे रोते हुए जेल परिसर में ही घूमने लगे। काफी देर बाद भी जब उनकी मां नहीं आई, तो जेल वालों ने गंज पुलिस को सूचना दी। तीनों बच्चों को ज्यादा जानकारी नहीं थी और न ही उनके पास मोबाइल नंबर था। तीनों बच्चों को खाना खिलाया गया। इसके बाद तीनों को माना स्थित शेल्टर होम भेज दिया गया। फिलहाल गंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नारकोटिक के मामले में जेल में है पति
गंज टीआई यशवंत प्रताप सिंह ने कहा की
तीन बच्चों को जेल परिसर में छोड़कर उनकी मां चली गई। पिता जेल में है। बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। इस कारण शेल्टर होम भेज दिया गया है।