scriptRaipur News: रायपुर में आज भी नहीं होगी पानी सप्लाई, ये इलाके रहेंगे प्रभावित | There will be no water supply in Raipur even today | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायपुर में आज भी नहीं होगी पानी सप्लाई, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

Raipur News: रायपुरा ओवर हेडटैंक की शील्ट सफाई थी, जो कि आज हुई है। दूसरा कार्य सरोना ओवर हेडटैंक की शील्ट सफाई है, जो शुक्रवार को होगा। गुरुवार को रायपुरा के 2500 किलोलीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की शील्ट सफाई कार्य करवाया गया।

रायपुरJan 24, 2025 / 10:58 am

Love Sonkar

Raipur News

Raipur News

Raipur News: शहर की जल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम रायपुर के जल कार्य विभाग ने आज और कल दो महत्वपूर्ण कार्य करवाए हैं। पहला कार्य रायपुरा ओवर हेडटैंक की शील्ट सफाई थी, जो कि आज हुई है। दूसरा कार्य सरोना ओवर हेडटैंक की शील्ट सफाई है, जो शुक्रवार को होगा। गुरुवार को रायपुरा के 2500 किलोलीटर क्षमता के ओवर हेड टैंक की शील्ट सफाई कार्य करवाया गया।
यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में आज शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

इसमें एजेंसी सतगुरु को ओवर हेड टैंक की शील्ट सफाई के लिए निगम जल कार्य विभाग ने अनुबंधित किया है। रायपुरा ओवर हेड टैंक में शील्ट की सफाई सुबह 9 बजे प्रारभ हुआ और दोपहर 2 बजे तक पूर्ण हो गया। जिससे आज संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक प्रभावित हुई।

सरोना ओवर हेडटैंक की शील्ट सफाई

24 जनवरी को सरोना पानी टंकी की सफाई का कार्य नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से करवाया जाएगा। टंकी की सफाई के चलते शुक्रवार को सरोना ओवर हेडटैंक से संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक प्रभावित रहेगी, जबकि अन्य ओवर हेड टंकियों से जलप्रदाय व्यवस्था यथावत रहेगी।

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर में आज भी नहीं होगी पानी सप्लाई, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो