CG Railway News : रेलवे में हर दिन ट्रेनें लेट आने और जाने का रेकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कोई सुधार नहीं। हर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हैं। सबसे अधिक परेशान मुख्य हावड़ा-मुंबई की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। लंबी दूरी की आधा दर्जन ट्रेने अपने समय से 3 से 4 घंटा देरी से पहुंची। (raipur railway news) इससे यात्रियों में आक्रोश देखा गया। (raipur train alert) रेलवे के अनुसार सोमवार को हावड़ा -कुर्ला एक्सप्रेस 3 घंटा देरी से स्टेशन पहुंची। वहीं इंटरसिटी 3 घंटा, आजाद हिन्द 2 घंटा, जनशताब्दी डेढ़ घंटा देरी से चलने का रेकॉर्ड दर्ज की।
लोकल व मेमू का भी ऐसा ही हाल Raipur Train Alert : लंबी दूरी के एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा कई लोकल व मेमू ट्रेनें भी अपने समय से विलंब से चल रही है। (train alert) सोमवार को रायपुर इतवारी मेमू एक घंटा, गोंदिया-रायपुर डेढ़ घंटा, रायपुर-इतवारी आधा घंटा व कुछ अन्य ट्रेनें भी आधा से पौन घंटा देरी से स्टेशन पहुंची। (cg train alert) रेल अफसरों का एक ही तर्क है कि रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चलने के कारण ट्रेनों के समय पर प्रभाव पड़ रहा है। ये काम हो जाने पर यात्रियों को सुविधा होगी।