हर दिन 1 प्रतिशत घट रही संक्रमण दर, अब 8 प्रतिशत
मई की शुरुआत से ही संक्रमण दर में गिरावट जारी है। सोमवार को 10, मंगलवार को 9 और बुधवार को संक्रमण दर 8 प्रतिशत रह गई। अगर, यह 5 प्रतिशत से कम होती है तो बड़ी राहत होगी।राहत, 7 जिलों में कोई मौत नहीं
बलरामपुर, जशपुर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर ऐसे जिले हैं जहां एक भी मौत रिपोर्ट नहीं हुई, जो राहत की खबर है। कांकेर, बस्तर और गरियाबंद में 1-1 जानें गईं। सर्वाधिक 17 मौतें रायगढ़ में हुईं।रियल हीरो : 20 लाख कोरोना संदिग्धों के टेस्ट पूरे करने का उत्साह
कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स को तो हम जानते हैं मगर ये जिस आधार पर इलाज करते हैं वह है वायरोलॉजी रिपोर्ट और इसे तैयार करते हैं इन लैब में काम करने वाले साइंटिस्ट। सबसे ज्यादा जोखिम में ये ही काम करते हैं। छत्तीसगढ़ में 11 वायरोलॉजी लैब में अब तक 20 लाख 19 हजार 088 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में संचालित लैब में काम करने वाले साइंटिस्ट और स्टाफ इस उपलब्धि से उत्साहित हैं।