scriptसंक्रमितों की संख्या रह गई तिहाई पर मौतें बढ़ा रही चिंता | The number of infected remains more than a third | Patrika News
रायपुर

संक्रमितों की संख्या रह गई तिहाई पर मौतें बढ़ा रही चिंता

राहत : 24 घंटे में 5680 संक्रमित , 146 ने दम तोड़ाप्रदेश की स्थिति-
कुल संक्रमित- 931211एक्टिव- 85868
डिस्चार्ज- 833161मौतें- 12182
टेस्ट- 69,404

रायपुरMay 20, 2021 / 12:59 am

ramendra singh

संक्रमितों की संख्या रह गई तिहाई पर मौतें बढ़ा रही चिंता

संक्रमितों की संख्या रह गई तिहाई पर मौतें बढ़ा रही चिंता

रायपुर. प्रदेश में रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 1 मई की तुलना में एक तिहाई रह गई है। 1 मई को 15,902 मरीज मिले थे, तो 19 मई को 5,680 मरीज रिपोर्ट हुए। मगर, मौतों के आंकड़े इस रफ्तार से कम नहीं हो रहे। 1 मई को 229 मौतें हुई थी, 19 मई को 144 मौतें। यही सबसे बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी मरीज समय पर जांच नहीं करवा रहे और अंतिम वक्त पर अस्पताल आ रहे हैं। इनमें 50 से अधिक आयुवर्ग की संख्या अधिक है। उधर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भले ही कोरोना नियंत्रण में हो मगर बिलासपुर संभाग में स्थिति विपरीत है। बिलासपुर संभाग के जिले कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा में 350 से 450 के बीच मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। सरगुजा संभाग के जिले कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर में भी अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि इन जिलों में मौतों का आंकड़ा कम है।

हर दिन 1 प्रतिशत घट रही संक्रमण दर, अब 8 प्रतिशत

मई की शुरुआत से ही संक्रमण दर में गिरावट जारी है। सोमवार को 10, मंगलवार को 9 और बुधवार को संक्रमण दर 8 प्रतिशत रह गई। अगर, यह 5 प्रतिशत से कम होती है तो बड़ी राहत होगी।

राहत, 7 जिलों में कोई मौत नहीं

बलरामपुर, जशपुर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर ऐसे जिले हैं जहां एक भी मौत रिपोर्ट नहीं हुई, जो राहत की खबर है। कांकेर, बस्तर और गरियाबंद में 1-1 जानें गईं। सर्वाधिक 17 मौतें रायगढ़ में हुईं।

रियल हीरो : 20 लाख कोरोना संदिग्धों के टेस्ट पूरे करने का उत्साह
कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स को तो हम जानते हैं मगर ये जिस आधार पर इलाज करते हैं वह है वायरोलॉजी रिपोर्ट और इसे तैयार करते हैं इन लैब में काम करने वाले साइंटिस्ट। सबसे ज्यादा जोखिम में ये ही काम करते हैं। छत्तीसगढ़ में 11 वायरोलॉजी लैब में अब तक 20 लाख 19 हजार 088 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की गई है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में संचालित लैब में काम करने वाले साइंटिस्ट और स्टाफ इस उपलब्धि से उत्साहित हैं।

Hindi News / Raipur / संक्रमितों की संख्या रह गई तिहाई पर मौतें बढ़ा रही चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो