पुलिसकर्मियों का थोक के भाव में हुआ तबादला, नए जिले के लिए भी कर्मचारी हुए चिन्हित
जानकारी के अनुसार, शहर के देवेंद्र नगर सेक्टर 3 में पीड़िता का मकान है। उनके मकान में राजेश कुमार चंद्रा नाम का एक किरायेदार रहता है। उसने पहले बड़ी चालाकी से मकान मालकिन के साथ जान-पहचान बढ़ाई और उनका विश्वास जीत लिया।
इसके बाद उसे मकान मालकिन से 5 लाख रुपये बतौर उधार मांगे। मकान मालकिन ने उसे वो पैसे दे दिए। धीरे-धीरे मकान मालकिन को उसके ऊपर इतना भरोसा हो गया कि उन्होंने उसे अपना नेट बैंकिंग डिटेल और एटीएम कार्ड दे दिया। किरायेदार ने इसका फायदा उठाया और उनके खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिया।
आरोपी राजेश कुमार चंद्रा महाराष्ट्र का रहने वाला है और घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: कलयुगी मां ने अपना कुकर्म छुपाने के लिए नवजात को फेंका नाले में, राहगीरों की नज़र पड़ी तो…