scriptसुप्रीम कोर्ट ने टुटेजा-अनवर को दी बड़ी राहत, यूपी पुलिस को जारी किया ये निर्देश….21 अगस्त को होगी अगली सुनवाई | Supreme Court gave big relief to Tuteja-Anwar Raipur Liquor Scam 2023 | Patrika News
रायपुर

सुप्रीम कोर्ट ने टुटेजा-अनवर को दी बड़ी राहत, यूपी पुलिस को जारी किया ये निर्देश….21 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Supreme Court’s big decision in liquor case: शराब की बोतल पर नकली होलोग्राम बनाने के मामले में आरोपी बनाए गए 5 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से राहत राहत मिली है।

रायपुरAug 08, 2023 / 01:56 pm

Khyati Parihar

Supreme Court gave big relief to Tuteja-Anwar

सुप्रीम कोर्ट ने टुटेजा-अनवर को दी बड़ी राहत

Liquor Scam 2023: रायपुर। शराब की बोतल पर नकली होलोग्राम बनाने के मामले में आरोपी बनाए गए 5 लोगों को सुप्रीम कोर्ट से राहत राहत मिली है। इस मामले में यूपी पुलिस ने विशेष सचिव एपी त्रिपाठी एवं आबकारी विभाग के आयुक्त निरंजन दास, सेवानिवृत आईएएस अनिल टुटेजा, होलोग्राम कंपनी के एमडी विधु गुप्ता और अनवर ढेबर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था। इसकी सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने किसी भी आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Elections 2023: इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जांजगीर से करेंगे चुनावी शंखनाद

Supreme Court’s big decision: इस प्रकरण की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि ईडी की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा के कसाना थाने में सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके खिलाफ पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, और अनवर देवर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसमें दुर्भावनापूर्वक केस बनाने का आरोप लगाया था। इस (Raipur Hindi News) पर ईडी ने भी अपना पक्ष रखा।
यह है मामला

Supreme Court’s big decision in liquor case: ईडी ने 31 जुलाई को गौतम बुद्धनगर के कासना थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि शराब की बोतलों में नकली होलोग्राम लगाकर 1200 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया गया है। इसके लिए 80 करोड़ नकली होलोग्राम छपवाया गया था। जांच के (CG Hindi News) दौरान इसके इनपुट मिले थे।

Hindi News/ Raipur / सुप्रीम कोर्ट ने टुटेजा-अनवर को दी बड़ी राहत, यूपी पुलिस को जारी किया ये निर्देश….21 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो