scriptस्टेट GST ने 8 करोड़ रूपए का वसूला टैक्स, अवैध गुटखा फैक्ट्री में की छापेमार कार्रवाई, कंपनी की आड़ में चला रहे थे धंधा | State GST collected tax of Rs 8 crore, raided illegal gutkha factory | Patrika News
रायपुर

स्टेट GST ने 8 करोड़ रूपए का वसूला टैक्स, अवैध गुटखा फैक्ट्री में की छापेमार कार्रवाई, कंपनी की आड़ में चला रहे थे धंधा

State GST Action : स्टेट जीएसटी की टीम ने मालवाहक वाहन का पीछा करते हुए दुर्ग के चंदखुरी में चल रहे अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापा मारा।

रायपुरMar 04, 2024 / 09:57 am

Kanakdurga jha

state_gst.jpg
State GST Action : स्टेट जीएसटी की टीम ने मालवाहक वाहन का पीछा करते हुए दुर्ग के चंदखुरी में चल रहे अवैध गुटखा फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान तलाशी में मिले इनपुट के आधार पर राजनांदगांव स्थित एक अन्य फैक्ट्री में दबिश दी। दोनों ही फैक्ट्री से लाखों रुपए का सितार, मानिकचंद ब्रांट का गुटखा और रैपर, सुपारी, तंबाखू, पैकेजिंग सामान एवं मशीन बरामद की गई है। इसका वैल्यूएशन कर टैक्स चोरी का मूल्यांकन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

सीतानदी टाइगर रिजर्व में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन्यप्राणियों की गणना करने जंगल में लगाए ट्रैप कैमरे को तोड़ा… सामने आए फुटेज

जीएसटी जांच दल को चकमा देने की कोशिश

बताया जाता है कि बिना ई-वे बिल के सामानों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि एक संदिग्ध वाहन दुर्ग जा रही है। उसका पीछा करते हुए टीम चंदखुरी में संचालित अघोषित गुटखा फैक्ट्री तक पहुंच गई। हालांकि संदिग्ध वाहन चालक ने जीएसटी जांच दल को चकमा देने की पूरी कोशिश की और पहचान छिपाने के लिए पैकिंग मटेरियल को जला दिया।
यह भी पढ़ें

डी.फार्मेसी के छात्रों के लिए बड़ी खबर, रजिस्ट्रेशन के लिए एग्जिट टेस्ट पास करना जरूरी… आदेश जारी

फूडस कंपनी की आड़ में गुटखा का निर्माण

कोमल फूड्स के नाम से संचालित फैक्ट्री की आड़ लेकर गुटखा बनाया जा रहा था। तलाशी के दौरान इसके साक्ष्य मिलने के बाद फैक्ट्री संचालक से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताहभर में टैक्स चोरी करने वाले तीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 8 करोड़ रुपए का टैक्स जमा करवाया गया है। इन फर्मों में टैक्स की गड़बड़ी को एआई टूल्स द्वारा डिटेक्ट किया गया था।

Hindi News / Raipur / स्टेट GST ने 8 करोड़ रूपए का वसूला टैक्स, अवैध गुटखा फैक्ट्री में की छापेमार कार्रवाई, कंपनी की आड़ में चला रहे थे धंधा

ट्रेंडिंग वीडियो