महाशिवरात्रि को बन रहा कल्याणकारी शिवयोग, जानिएं शुभ मुहूर्त में क्या और कैसे करें पूजा
अमरकंटक परिक्रमा का आधा हिस्सा आता है छत्तीसगढ़ में
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रीसे प्रशाद योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अमरकंटक की स्वीकृत विकास परियोजना में छत्तीसगढ़ के कबीर चबूतरा, राजमेरगढ़ और उस क्षेत्र के शिव मंदिरों को भी शामिल किए जाने का प्रस्ताव रखा। छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा संख्या में पर्यटक अमरकंटक जाते है। नर्मदा परिक्रमा की भांति लोग अमरकंटक परिक्रमा भी करते है। अमरकंटक परिक्रमा का आधा क्षेत्र छत्तीसगढ़ में पड़ता है।
क्या कुछ होगा प्रिलग्रिम सेंटर में
श्रीयंत्र के आकार में निर्मित होने वाले यह भवन पूरे प्रोजेक्ट का विशेष आकर्षण होगा। मां बम्बलेश्वरी देवी मंदिर की पहाड़ी पर सीढिय़ों का जीर्णोद्धार, रेलिंग, शेड, पेयजल सुविधा, पगोडा, सोलर प्रकाशीकरण, पार्किंग, सीसीटीवी, तालाब का सौन्दर्यीकरण, बॉयो टॉयलेट, मेडिकल रूम और साईनेज बनाया जाएगा। प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर ध्यान केंद्र, कैफेटेरिया, सीढिय़ों का जीर्णोद्धार, पेयजल, सोलर प्रकाशीकरण, साइनेज की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
6 दिन के अंतराल में फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, जानें अब कितना हुआ रेट
50 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं सालाना
मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने हर साल यहां पर 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।