Solar Panel: नए जमाने का सोलर पैनल (Solar Panel) बेहद खास है. इससे रात में भी बिजली पैदा होगी. इस पैनल में एक थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर लगा है जो सोलर सेल और हवा की गर्मी को सोखता है और उससे बिजली पैदा करता है. इस वजह से रात में भी आसानी से बिजली पैदा की जा सकेगी.
रायपुर•Jun 22, 2022 / 03:35 pm•
CG Desk
सौर ऊर्जा में भागीदारी निभाने को तैयार प्रदेश के सरकारी भवन, 50 मेगावाट के सोलर पैनल लगाने की तैयारी में सरकार
Solar Panel: इंजीनियरों ने एक ऐसा सोलर पैनल (Solar Panel) तैयार किया है जो रात में भी बिजली पैदा करेगा. अभी जो भी सोलर पैनल या प्लेट हम देखते हैं, वह दिन में ही बिजली जनरेट करता है क्योंकि उस पर पड़ने वाली धूप बिजली (Solar Electricity) पैदा करने के लिए जरूरी है. सामान्य सोलर पैनल दिन में बिजली तैयार करते हैं जिससे बैटरी आदि चार्ज होता है और उस बैकअप से रात को हम लाइट आदि जलाने में बल्ब का इस्तेमाल करते हैं. सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली और भी कई तरह के काम करती है. लेकिन इससे लगातार बिजली पैदा नहीं होती और रात को काम रुक जाता है. नए जमाने का सोलर पैनल ऐसा नहीं होगा. उससे दिन-रात लगातार बिजली (Electricity Supply) पैदा की जा सकेगी.
इस नए सोलर पैनल को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (कैलिफोर्निया, अमेरिका) के इंजीनियरों ने काफी मशक्कत के बाद तैयार किया है. बिजली की बढ़ती मांग और उसकी आपूर्ति के लिए हाइड्रोकार्बन पर लगातार बढ़ते दबाव से निजात देने के लिए यह सोलर पैनल है किया गया है. ‘इंडिया टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह नए जमाने का सोलर पैनल दिन और रात दोनों वक्त समान रूप से बिजली पैदा करने में सक्षम होगा. इस पैनल के बारे में एक विस्तृत स्टडी ‘अप्लाइड फिजिक्स लेटर्स’ जर्नल में छापी गई है.
कैसे पैदा होगी बिजली
आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर रात को बिजली कैसे पैदा होगी, वह भी धूप से ? रात में धूप होती नहीं और बिना धूप के इस पैनल का नाम या काम सोलर नहीं रह जाएगा. इसका जवाब पाने और रात में भी सोलर पैनल से बिजली पैदा करने के लिए इंजीनियरों ने बिजली सोलर और हवा से पैदा की जाती है. रात में बिजली पैदा करने वाले सोलर पैनल का फायदा मिनी ग्रिड एप्लिकेशन वाले छोटे-छोटे शहर हैं जो बड़े शहरों या घनी आबादी से दूर स्थित होते हैं. इन इलाकों में बिजली की समस्या बनी रहती है. नए जमाने के सोलर पैनल ऐसी दिक्कतें दूर करने में आसानी होंगी.
Hindi News / Raipur / एक ऐसा सोलर पैनल जो रात में भी पैदा करेगा बिजली, अब धूप की टेंशन खत्म