Smriti Irani in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पहुंची स्मृति ईरानी, हुंकार रैली में होंगी शामिल
Smriti Irani in Chhattisgarh: भाजपा महिला मोर्चा आज न्यायधानी में महतारी हुंकार रैली का आयोजन कर रही है. महतारी हुंकार रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल होगी. हुंकार रैली में केंद्र के नेता समेत प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा भूपेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगी. विधान सभा चुनाव से पहले प्रदेश में महिला मोर्चा का पहला और सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा.
Smriti Irani in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पहुंची स्मृति ईरानी, हुंकार रैली में होंगी शामिल
Smriti Irani in Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. जहां स्मृति ईरानी रायपुर एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हुईं. दोपहर करीब एक बजे स्मृति ईरानी बिलासपुर छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेगी. जिसके बाद 1 बजे के बाद वो भाजपा की महतारी हुंकार रैली में शामिल होने के लिए पटेल मैदान पहुंचेगी. करीब एक घंटे वो महतारी हुंकार रैली में रहेगी और 2.15 बजे नेहरू चौक में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगी. विधान सभा चुनाव से पहले प्रदेश में महिला मोर्चा का पहला और सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा.
बता दें कि भाजपा महिला मोर्चा आज बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली से भाजपा एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करेगी. भाजपा शराबबंदी और महिलाओं पर बढ़ते अपराध समेत तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार रैली निकालने जा रही है.
हुंकार रैली में केंद्र के नेता समेत प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा भूपेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगी. शहर के बीच बड़े स्थल पर आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुंकार रैली का पोस्टर अधिकृत तौर पर विमोचित किया गया. भाजपा महिला मोर्चा की इस महतारी हुंकार रैली में कई बड़े और दिग्गज नेता शामिल होंगे.
Hindi News / Raipur / Smriti Irani in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पहुंची स्मृति ईरानी, हुंकार रैली में होंगी शामिल