सेलेब्रिटी किसी के सगे नहीं होते
अंगुली दी तो हाथ ही पकड़ रहे
क्वेश्चन-आंसर राउंड में एक महिला ने एक साथ कई सवाल पूछ डाले। इस पर चुटकी लेते हुए अम ने कहा कि अंगुली दी तो हाथ ही पकड़ लिया। जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कभी अलार्म लगाकर नहीं सोता। आराम से उठना अच्छा लगता है। जैसे जंगल में शेर अलार्म नहीं लगाता। मैं सिर्फ शार्क टैंक में इन्वेस्ट करता हूं। हफ्ते में 2 घंटे फाउंडर, फिर बोट और परिवार को देता हूं। आजकल मुझे रील्स देखने का शौक चढ़ गया है, जिसे कंट्रोल करना है, क्योंकि मुझे स्पोट्र्स के लिए टाइम नहीं मिल रहा है।ब्रांड बनने के बाद भी चुनौतियां
जीवन में चैलेंजेस कभी खत्म नहीं होते, बस इनका स्वरूप बदलता रहता है। स्टार्टअप ब्रांड बन जाने के बाद भी मार्केट में बने रहने के लिए उसके अपनी चुनौतियां होती है। मैंने जब शुरुआात की तब भी बहुत चुनौतियां रही, सफलता की बात तो छोड़ो, इन्वेस्टर कम थे, बैंक से लोन भी नहीं मिलता था। मेरा कोई रोल मॉडल या गाड फादर नही है। लेकिन मुझे अच्छा लगता है कि मैं किसी दूसरे की मदद कर सकूं।
सास-बहू के शो से अच्छा है शार्क टैंक देखना