CG Election: महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण 7 जनवरी
महापौर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण के बाद चुनाव तारीखों की घोषणा हो सकती है। लेकिन अचानक 27 दिसंबर से बढ़कर 7 जनवरी हो गई है। इधर पंचायतों का आरक्षण भी 30 दिसंबर को होगा। वहीं आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्पष्ट है कि चुनाव तारीखों का ऐलान जनवरी में होगा। इधर आरक्षण की तैयारियों के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है।
मंत्री ने कहा- बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय लिया गया..
मीडिया से चर्चा में मंत्री ने कहा कि ईवीएम मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, जिसके मद्देनजर बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है। चुनाव आयोग तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है। नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है। सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध हैै। कई नियमों में किया गया परिवर्तन
मंत्री अरुण साव ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया और महापौर के लिए 7 तारीख निर्धारित की है जैसे ही आरक्षण की प्रक्रिया समाप्त होगी, चुनाव आयोग को उसको सूचना भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने नई व्यवस्था की है, कई नियमों में परिवर्तन किया गया है। कानून में परिवर्तन कर हमने व्यवस्था की है।
बता दें कि अभी तक वार्ड का आरक्षण हुआ है। लेकिन महापौर और अध्यक्ष के पदों पर आरक्षण की प्रक्रिया होना बाकी है। इस बीच मंत्री के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। फिलहाल अब सभी को 7 जनवरी को आरक्षण का इंतजार है।