सावन महीने में आटे से बने शिवलिंग की करें पूजा, पैसों की कभी नहीं होगी कमी
रायपुर. देवों के देव महादेव को सावन महीना सबसे प्रिय है। इस माह में भक्त भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना और आराधना करते हैं। कहा जाता है इस पवित्र माह में जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवान भोले की भक्ति और आराधना करता है, उसपर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है और उसके मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
– संतान सुख से वंचित दंपती सावन महीने में जौ, गेहूं और चावल के आटे से बने शिवलिंग की पूजा करने पर भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने से उनकी सुनी गोद भरने के योग बनते हैं और जल्द ही उनकी संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है।
– सावन महीने के किसी भी दिन सुबह उठकर सफेद वस्त्र धारण करके तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें सूखे लाल मिर्च के 21 दाने लें। ॐ आदित्याय नम: का उच्चारण करते हुए जल सूर्य देव को अर्पित दें।
– इसके अलावा यदि आप दूब घास से बने शिवलिंग की पूजा करें तो अकाल मृत्यु आपके दरवाजे पर कभी नहीं आती है। – पीतल के बने शिवलिंग की पूजा और अभिषेक करने से मनुष्य धन धान्य परिपूर्ण गृहस्थ जीवन का निर्वहन करता है। – मिश्री से बने शिवलिंग की पूजन करें मधुमेह या शुगर बीमारी से छुटकारा मिलता है। – लहसुनिया स्टोन से बने शिवलिंग के रुद्राभिषेक से शत्रुओं का हर बार खाली जाता है।
Hindi News / Raipur / सावन महीने में चुपचाप आटे से बने शिवलिंग की करें पूजा, पैसों की कभी नहीं होगी कमी