scriptVegetable Price Hike: टमाटर के बढ़े भाव, 100 रुपए तक पहुंचा एक किलो, दूसरी सब्जियों के दामों में भी हुआ इजाफा, देखें | Rise in prices of green vegetables, tomatoes cross 100 rupees Raipur | Patrika News
रायपुर

Vegetable Price Hike: टमाटर के बढ़े भाव, 100 रुपए तक पहुंचा एक किलो, दूसरी सब्जियों के दामों में भी हुआ इजाफा, देखें

Vegetable Price Hike In Raipur : पिछले 10 दिनों से सब्जियों के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी होने से रसोई से सब्जियां गायब हो गई हैं। गृहिणियों की परेशानी बढ़ गई हैं।

रायपुरJun 27, 2023 / 05:48 pm

Khyati Parihar

Rise in prices of green vegetables, tomatoes cross 100 rupees,

प्रदेश में टमाटर 100 रुपए के पार

Chhattisgarh News: रायपुर। पूरे प्रदेश में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और बड़ा झटका अब लगने लगा हैं। हो रही झमाझम बारिश व शासकीय लापरवाही के चलते टमाटर समेत दूसरी हरी सब्जियों के दाम भी एकाएक आसमान छू रहे हैं।
पिछले 10 दिनों से सब्जियों के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी होने से रसोई से सब्जियां गायब हो गई हैं। गृहिणियों की परेशानी बढ़ गई हैं। बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त हैं बरसात के पहले जिस प्रकार से दो-दो थैले में भरकर सब्जियां ले जाते थे, वह अब कम देखने को मिल रहा है आषाढ़ लगते ही सब्जियों के दाम में तिगुना-चौगुना वृद्धि हुई है। इस तरह बढ़ी हुई कीमतों से आम लोगों के महीने का बजट भी बिगाड़ गया हैं।
यह भी पढ़ें

CG Politics: धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- प्रवीर भंजदेव की हत्या देश की पहली राजनीतिक हत्या

इस वजह से बढ़ी कीमतें

Vegetable Price Rise: सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक लगातार बारिश कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही हैं। जिसके चलते ट्रांसपोर्टिंग में दिक्कत हो रही हैं। इस कारण दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियां प्रदेश के दूसरे जगहों पर पहुंचने में देरी हो रही हैं। गंतव्य स्थान पर देरी से पहुंचने के कारण कई सब्जियां खराब भी हो रही हैं, इस वजह से सब्जियों के रेट बढ़ने लगी हैं। बता दें कि यदि बारिश जारी रहती है तो आगे भी महंगी सब्जी खाना पड़ सकता है।
सब्जियों के दाम में उछाल देखें रेट

हरी सब्जियां दाम ( प्रति रुपए किलो)
टमाटर100 रुपए
मुनगा100 रुपए
फूलगोभी80 रुपए
परवल80-100 रुपए
बरबट्टी80 रुपए
भिंडी80 रुपए
करेला100 रुपए
बंध भाजी50 रुपए
इसके अलावा बात करें भाजी की तो इसके भी दाम में बढ़ोत्तरी हुई हैं। हरी सब्जियों में पालक भाजी 45 से 50 रुपए प्रति किलो, चौलाई भाजी लगभग 45 रुपए किलो, लाल भाजी 40 से 45 किलो बाजार में बिक रहा हैं। इसके अलावा भिंडी, कुंदरू और पत्ता गोभी लगभग 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बिक्री हो रही हैं।

Hindi News / Raipur / Vegetable Price Hike: टमाटर के बढ़े भाव, 100 रुपए तक पहुंचा एक किलो, दूसरी सब्जियों के दामों में भी हुआ इजाफा, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो