scriptCG Ration: दोगुने कीमत में बिक रहा राशन दुकान का चावल, खरीदारों का बड़ा रैकेट सक्रिय | Rice in ration shop being sold at double the price | Patrika News
रायपुर

CG Ration: दोगुने कीमत में बिक रहा राशन दुकान का चावल, खरीदारों का बड़ा रैकेट सक्रिय

CG Ration: राशन दुकान से कई लोग 10 रुपए किलो में CG चावल खरीदते हैं। इसके बाद किराने की दुकान या राइस मिलरों के एजेंटों को 20 रुपए किलो में बेच रहे हैं। ऐसा शहर के अधिकांश राशन दुकानों से हो रहा है।

रायपुरNov 08, 2024 / 08:34 am

Love Sonkar

CG Ration
CG Ration: लोगों का सस्ते चावल से मोहभंग हो रहा है। यही वजह है कि राशन दुकानों से मिलने वाले सस्ते चावल को भोजन में शामिल करने बजाय कई लोग इसे दोगुनी कीमत में बेच रहे हैं। राशन दुकान से कई लोग 10 रुपए किलो में चावल खरीदते हैं। इसके बाद किराने की दुकान या राइस मिलरों के एजेंटों को 20 रुपए किलो में बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CG Ration Card: 60 हजार से ज्यादा परिवारों को नहीं मिला नया राशन कार्ड, मची खलबली, जानें वजह

ऐसा शहर के अधिकांश राशन दुकानों से हो रहा है। इस पर रोक नहीं लग पा रही है। उल्लेखनीय है कि लोगों को सस्ते में चावल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अलग-अलग श्रेणी के राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें मुफ्त और 1 किलो रुपए से लेकर 10 रुपए तक में राशन दुकानों से चावल दिया जा रहा है। अब इन चावलों राशन दुकान से लेकर मिलरों के एजेंटों को बेच जा रहा है।

बड़ा रैकेट सक्रिय

राशन दुकानों का चावल खरीदने वालों का बड़ा रैकेट है। सस्ते में सरकारी चावलों को खरीदने के बाद राइस मिलर या चावल की पैकेजिंग करने वालों को बेच देते हैं। इसमें कई लोग सक्रिय हैं। कुछ लोग तो सीधे राशन दुकान के पास ही हितग्राहियों से चावल खरीद लेते हैं। इसके बाद इन चावलों को पॉलिस करके या पोहा मिलों में अधिक कीमत पर बेच देते हैं। रायपुर जिले में 697 राशन दुकान हैं। हर दुकान से करीब 200 उपभोक्ता जुड़े हैं, जिन्हें अलग-अलग योजनाओं के तहत चावल व अन्य चीजें मिल रही हैं।

अक्टूबर में दुकानों को आवंटित चावल

योजना चावल की मात्रा(किलो में)
एएवाय-एनएफ 937300

पीएचएच-एनएफ 688805
एएवाय-सीजी 1435700

पीएचएच-सीजी 1897711
एपीएल 3728370

कुछ प्रमुख वजह

राशन दुकानों से मिलने वाले चावल की हल्का क्वालिटी
कई राशन दुकानों से साफ चावल का नहीं मिलना
समय पर चावल नहीं मिल पाना

सरकारी चावल का आसानी से बिक जाना

जिले में कुल कार्ड

रायपुर जिले में बीपीएल, एपीएल व अन्य योजनाओं के तहत बने राशन कार्डों को मिलाकर कुल 6 लाख 16 हजार 562 राशन कार्ड हैं। इनमें से एपीएल वाले कई लोग राशन दुकानों से चावल नहीं लेते हैं, लेकिन नाम से चावल आवंटित होता है। इस चावल का भी बड़े पैमाने पर घालमेल किया जाता है।
CG Ration

Hindi News / Raipur / CG Ration: दोगुने कीमत में बिक रहा राशन दुकान का चावल, खरीदारों का बड़ा रैकेट सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो