नई गाइडलाइन से संबंधित अपडेट जानकारी आधिकारिक वेबसाइट
jeeadv.ac.in पर भारतीय और विदेशी नागरिकों के लिए उपलब्ध है। जेईई एडवांस्ड के जो छात्र JEE 2025 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी और योग्यता मानदंडों की समझना चाहिए। JEE एडवांस्ड 2025 के विस्तृत पात्रता मानदंडों यहां डालिए एक नजर।
कैटेगिरी – सीटों की संख्या
ओपन कैटेगिरी – 96,187
ओपन-पीडब्ल्यूडी – 5,063
जनरल-ईडब्ल्यूएस – 23,750
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी/दिव्यांग – 1,250
ओबीसी-एनसीएल – 64,125
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी – 3,375
एससी – 35,625
एससी-पीडब्ल्यूडी – 1,875
एसटी – 17,812
एसटी-पीडब्ल्यूडी – 938
कुल सीटें – 2,50,000
JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आयु में पांच साल की छूट दी जाती है। जेईई एडवांस-2025 से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैब के इस फैसले का मकसद
परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय देना है। दाखिला पात्रता नियमों में बदलाव जेईई एडवांस-2025 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिखेगा।
इन छात्रों को मिलेगा लाभ
2023, 2024 और 2025 के पासआउट यानी इन वर्षों में 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र जेईई एडवांस-2025 में बैठ सकते हैं। पर, 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन और गणित अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई की होनी चाहिए। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले जिन छात्रों का रिजल्ट 21 सितंबर, 2022 के बाद जारी हुआ होगा, वे छात्र भी जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।