scriptCG Addmission 2023 : इस मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, NEET क्वालिफाइड भी कर सकते हैं अप्लाई , जानें प्रोसेस | Registration for counseling started in this medical college | Patrika News
रायपुर

CG Addmission 2023 : इस मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, NEET क्वालिफाइड भी कर सकते हैं अप्लाई , जानें प्रोसेस

Chhattisgarh Addimission 2023 : मेडिकल कॉलेज कॉलेज में नए सत्र में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शीघ्र शुरू होगी। ऑल इंडिया कोटे के 15 फीसदी सीटों के लिए सूची जारी कर दी गई है।

रायपुरJul 17, 2023 / 06:23 pm

Aakash Dwivedi

CG Addmission 2023 : इस मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, NEET क्वालिफाइड भी कर सकते हैं अप्लाई , जानें प्रोसेस

CG Addmission 2023 : इस मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, NEET क्वालिफाइड भी कर सकते हैं अप्लाई , जानें प्रोसेस

Chhattisgarh Addimission 2023 : महासमुंद. मेडिकल कॉलेज कॉलेज में नए सत्र में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शीघ्र शुरू होगी। ऑल इंडिया कोटे के 15 फीसदी सीटों के लिए सूची जारी कर दी गई है। 20 जुलाई से काउंसिलिंग प्रारंभ होगी। स्टेट कोटे के लिए अब तक असमंजस की स्थिति बरकरार है। अभी तक कोई सूची जारी नहीं हुई है।
यह भी पढें : Bastar Dussehra 2023 : विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पाट-जात्रा के साथ शुरू, 107 दिनों का होगा पर्व, जानिए महत्व

Chhattisgarh Addimission 2023 : एनएमएसी से एक महीने पहले ही महासमुंद मेडिकल कॉलेज को दूसरे सत्र के लिए भी 100 सीट की मंजूरी दी थी। अब शीघ्र ही इसकी काउंसिलिंग के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। पहले बैच में 122 छात्रों ने मेडिकल कॉलेज महासमुंद में अध्ययन किया। अब दूसरे बैच की पढ़ाई भी शीघ्र ही प्रारंभ होगी। ऑल इंडिया कोटे के तहत प्रवेश प्रक्रिया भी तीन चरणों में होगी।
Chhattisgarh Addimission 2023 : नीट परीक्षा में सफल होने वाले छात्र प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत 20 जुलाई से 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होगा। च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया 22 से 26 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। सीट आबंटन 27 और 28 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा 29 जुलाई को होगी। रिपोर्टिंग एंड ज्वाइनिंग की प्रक्रिया 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगी। सत्यापन की प्रक्रिया 5 अगस्त से 6 अगस्त के बीच की जाएगी।
यह भी पढें : शिवनाथ नदी के तट पर बसा ये गांव बनाने जा रहा है अध्यात्म और पर्यटन का केन्द्र, जानें क्या है खास

Chhattisgarh Addimission 2023 : तीन चरणों में चलने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। एडमिशन कमेटी के नोडल अधिकारी डॉ. एआर वर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया कोटे के 15 फीसदी सीटों के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारंभ होगी। राज्य कोटे का अब तक जारी नहीं हुआ है।

Hindi News / Raipur / CG Addmission 2023 : इस मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, NEET क्वालिफाइड भी कर सकते हैं अप्लाई , जानें प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो