scriptलो आ गई बंपर नौकरियां, इन विभागों में होगी भर्ती, व्यापमं जारी करेगा नोटिफिकेशन | Recruitment will be done in govt departments, Vyapam take exam | Patrika News
रायपुर

लो आ गई बंपर नौकरियां, इन विभागों में होगी भर्ती, व्यापमं जारी करेगा नोटिफिकेशन

CG New Recruitment: क्लास एक से चार के अधिकारियों व कर्मचारियों का पद भी खाली है। भर्ती के लिए पहले ही शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही क्लास तीन व चार के कर्मचारियों की भर्ती व्यापमं से की जाएगी।

रायपुरJan 16, 2024 / 03:37 pm

चंदू निर्मलकर

CG PRSU Recruitment 2024
CG New Recruitment: चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ( डीएमई) कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर समेत विभिन्न 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहां क्लास एक से चार के अधिकारियों व कर्मचारियों का पद भी खाली है। भर्ती के लिए पहले ही शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही क्लास तीन व चार के कर्मचारियों की भर्ती व्यापमं से की जाएगी।
govt Recruitment 2024: जबकि क्लास एक व दो की भर्ती सीजीपीएससी करेगी। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब कमिश्नर कार्यालय भी खुल गया है। इसके कारण संचालनालय में अधिकारियों समेत क्लर्क से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी के पद बढ़ाए जाएंगे।
डीएमई कार्यालय में वर्तमान सेटअप तब के हैं, जब प्रदेश में केवल तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। अब कॉलेजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जिसमें 10 सरकारी है। वहीं नर्सिंग कॉलेज भी बढ़कर 145 से ज्यादा हो गई है। पांच साल पहले महज 30 कॉलेज थे। अधिकारियों के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर के नए पदों पर जो भर्ती होगी, वह स्वतंत्र होगा। यानी कॉलेज के डॉक्टरों को ये पद नहीं दिए जाएंगे। दरअसल अब डीएमई कार्यालय शिफ्ट होने से डॉक्टरों को ड्यूटी करने में परेशानी हो रही है। इसलिए ये पद भरे जाएंगे।

Hindi News / Raipur / लो आ गई बंपर नौकरियां, इन विभागों में होगी भर्ती, व्यापमं जारी करेगा नोटिफिकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो