राजनीतिक सरगर्मी के चलते दिल्ली की फ्लाइट में सीट ही उपलब्ध नहीं है। वहीं,
रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सोमवार का किराया 16000 रुपए है। बता दें कि रायपुर से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 6 फ्लाइटों का संचालन होता है। इसमें 5 इंडिगो और 1 एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरती है।
यात्रियों की संख्या बढ़ी
रेलगाड़ियों के अनियमित परिचालन के चलते प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। रायपुर से इंडिगो एयरलाइंस की एकमात्र
फ्लाइट होने के कारण यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकटों की बुकिंग करवा रहे है। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ मेला का आयोजन होना है।
किराए में 30 फीसदी तक इजाफा
कुंभ मेले को देखते हुए किराए में करीब 30 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में करीब 5000 में मिलने वाली टिकट 6000 रुपए से ज्यादा में मिल रही है। भीड़ से बचने के लिए हवाई यात्री अभी से टिकट बुक करवा रहे है। इसी तरह न्यू इयर के बाद भीड़ कम होने के गोवा जाना पसंद कर रहे है। यह सिलसिला फरवरी में गोवा दिवस पर होने वाले महोत्सव के बाद कम होगा।