Raipur Airport: अब यात्रियों को एयरपोर्ट में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, इस नई व्यवस्था से होगी सिक्योरिटी चेकिंग
कारोबारियों ने बताया कि जल्दी ही ज्ञापन सौंपकर इसकी जांच करने की मांग की जाएगी। जेल डीजी द्वारा नैफेड को गेहूं, चावल, दाल सहित 19 सामानों के आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी निविदा लेने वाले कारोबारी द्वारा इसकी आपूर्ति की जा रही है। लेकिन, सामानों की पहली खेप की आपूर्ति होते ही जेल अधीक्षकों और जेलरों ने इसे लेने से इंकार करते हुए वापस लौटा दिया।कोरबा में हादसा! बच्चों से भरी स्कूल वैन बिजली के खंभे से टकराई, एक दर्जन बच्चे घायल…मची खलबली
नैफेड के निविदाकार द्वारा भेजे गए गेहूं को लेकर जेल अधीक्षक और जेलर चुप्पी साधे हुए है। गेहूं से भरे ट्रक को वापस लौटाने की जानकारी जेल मुख्यालय को भेजी गई है। साथ ही इसकी क्वालिटी का ब्यौरा दिया गया है। कारोबारियों ने बताया कि निविदाकार द्वारा घुन लगा हुआ गेहूं भेजा गया था।नैफेड राज्य प्रमुख संजय सिंग ने कहा कि गेहूं से लदे हुए ट्रकों के वापस लौटाने की जानकारी नहीं है। इसके घुन लगा हुआ बताने पर इसकी जांच कराई जाएगी। इस समय अवकाश पर हूं। वापस लौटने पर जानकारी लूंगा।