प्रदेश में कोरोना संकर्मित मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को 3 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 3013 जा पहुंचा है। जारी हुई रिपोर्ट में 73 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई जबकि 59 स्वास्थ्य हुए। संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा 18 मरीज रायपुर से है। जिनमे एम्स के फॉर्मासिस्ट और इंजीनियर, रायपुर सीएमएचओ कार्यालय अध्ययन पदस्थ दो हेल्थ वर्कर और किर्गिस्तान से लौटे 9 छात्र संक्रमित मिले।
उधर, छत्तीसगढ़ में राजधानी कोरोना संक्रमितों का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पर तीन दिनों में ही 99 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे यहां की संख्या 373 तक पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात है कि 204 डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं। बुधवार को 31 कोरोना संक्रमितों में से पुलिस हाउसिंग के 7, एसआईबी के एक और इंटेलिजेंस के एक स्टाफ के मिलने से पुराने पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया था।