मरवाही उपचुनाव: निर्वाचन आयोग की अच्छी पहल, COVID-19 मरीज भी कर सकेंगे मतदान
मार्च माह से स्कूल है बंद
प्रदेश में पहले लॉकडाउन (Lockdown) के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर स्कूलों को बंद कर दिया गया था। छात्रों का सिलेबस पूरा हो सके, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लगाकर सिलेबस पूरा कराने का निर्देश दिया था।
ऑनलाइन क्लास का कर रहे मूल्यांकन
निजी स्कूलों के जिम्मेदारों ने बताया कि छात्रों की ऑनलाइन क्लास लगाने का साथ ही उनका ऑनलाइन मूल्यांकन किया जा रहा है। ऑनलाइन क्लास ने स्कूलों का खर्च बढ़ा दिया है। शिक्षकों को सामग्री मुहैया करानी पड़ी है। ऑनलाइन क्लास लगाने के बावजूद पालक शुल्क देने में आनाकानी कर रहे हैं, जिस वजह से व्यवस्था धीरे-धीरे चौपट हो रही है।
छत्तीसगढ़ में एक लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए किस जिले में कितने मरीज हुए स्वस्थ
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना है, जिस तरह से शासकीय स्कूल मोहल्ला क्लास चला रहे है, उस तरह से हमे भी अपने छात्रों को पढ़ाने का निर्देश जारी किया जाएगा। दूसरे राज्यों की तरह 9वीं से 12वीं तक स्कूल संचालन का इजाजत मिल सके, इसलिए सीएम से मुलाकात करेंगे। पढ़ाई व्यवस्था पटरी पर आए, इसलिए राज्य सरकार को मामलें में पहल करनी चाहिए।स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आलोक शुक्ला ने कहा, निजी स्कूलों की मांग अब तक हमारे पास नहीं पहुंची है। मांग सामने आने पर मामले में विचार किया जाएगा।