scriptPatrika Positive News : कोविड ड्यूटी के दौरान 55 शिक्षकों की मौत, परिजनों को राहत देने अनुकंपा नियुक्ति पर जोर | Patrika Positive News : instructions for compassionate appointment | Patrika News
रायपुर

Patrika Positive News : कोविड ड्यूटी के दौरान 55 शिक्षकों की मौत, परिजनों को राहत देने अनुकंपा नियुक्ति पर जोर

Patrika Positive News : – मृतक कर्मियों के ग्रेच्युटी का पैसा परिजनों को देने का निर्देश .

रायपुरMay 14, 2021 / 06:48 pm

CG Desk

teacher.jpg
रायपुर । Patrika Positive News : स्कूल शिक्षा विभाग से निर्देश मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति आवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आवदेन देने के साथ ही मृत कर्मी के परिजनों को ग्रेच्युटी समेत अन्य राशियों की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों के खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें

बिलासपुर में रियायतों के साथ इस तारीख तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए क्या रहेगा खुला, क्या बंद

2200 शिक्षकों की लगी थी ड्यूटी
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोविड ड्यूटी के लिए जिले के लगभग 2 हजार 200 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमे से सैकड़ो शिक्षक संक्रमण की चपेट में आए थे। संक्रमण की वजह से अब तक 55 शिक्षकों की मौत का जानकारी विभाग के पास पहुंची है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का विस्फोट: एक साथ मिले इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अब तक जिले में 55 शिक्षकों की मौत हुई है। मृत कर्मचारियों के परिजनों को राहत मिले, इसलिए दिशा-निर्देश जारी किए है।
– अशोक नारायण बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर।

Hindi News / Raipur / Patrika Positive News : कोविड ड्यूटी के दौरान 55 शिक्षकों की मौत, परिजनों को राहत देने अनुकंपा नियुक्ति पर जोर

ट्रेंडिंग वीडियो