scriptCG News: गड़बड़ी! निजी गैस कंपनी प्लांट में मिले टैक्स चोरी के दस्तावेज, जाने मामला… | CG News: Error! Tax evasion documents found in private gas | Patrika News
रायपुर

CG News: गड़बड़ी! निजी गैस कंपनी प्लांट में मिले टैक्स चोरी के दस्तावेज, जाने मामला…

CG News: रायपुर में स्टेट जीएसटी को रायपुर और दुर्ग स्थित निजी गैस कंपनी के प्लांट और दफ्तर में तलाशी के दौरान टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले।

रायपुरDec 19, 2024 / 11:24 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्टेट जीएसटी को रायपुर और दुर्ग स्थित निजी गैस कंपनी के प्लांट और दफ्तर में तलाशी के दौरान टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले। इस संबंध में पूछताछ कर कर्मचारियों और संचालक का बयान लिया गया है।
यह भी पढ़ें

Tax News: अब घर बैठे जमा कर सकेंगे टैक्स, बिलासपुर में शुरू हुई निगम की ऑनलाइन सर्विस, जानिए Details

Tax Fraud: टैक्स चोरी…

साथ ही स्टॉक रजिस्टर, लेनदेन और गैस के सिलेंडर की बुकिंग और डिलीवरी से संबंधित दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया है। इस समय रायपुर के सिलतरा स्थित प्लांट एवं दफ्तर के साथ ही दुर्ग के प्लांट में जांच दूसरे दिन बुधवार को भी चल रही। बताया जाता है कि गैस डीलर द्वारा कमर्शियल सिलेंडर को डोमेस्टिक बताकर टैक्स चोरी की जा रही थी।
शिकायत मिलने पर स्टेट जीएसटी द्वारा गोपनीय रूप से जांच की गई। इस दौरान गडबड़ी मिलने पर छापे की कार्रवाई की गई। बता दें कि स्टेट जीएसटी की टीम ने 17 दिसंबर को निजी गैस कंपनी के डीलर के रायपुर और दुर्ग स्थित प्लांट में छापा मारा था।

दफ्तर में ताला लगाया

तलाशी के दौरान लगातार गड़बड़ी मिलने पर रायपुर और दुर्ग स्थित प्लांट स्थित दफ्तर में रखी अलमारियों को सील कर दिया गया है। इस समय जीएसटी की टीम दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही निजी गैस के डीलर के टर्नओवर और टैक्स चोरी का मूल्याकंन कर रही है।

Hindi News / Raipur / CG News: गड़बड़ी! निजी गैस कंपनी प्लांट में मिले टैक्स चोरी के दस्तावेज, जाने मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो