scriptCG Water Supply: ये क्या… स्मार्ट सिटी और निगम का छूट रहा पसीना! 24 घंटे पानी सप्लाई करने में हो रही दिक्कत | CG Water Supply: What is this... Smart City and Corporation | Patrika News
रायपुर

CG Water Supply: ये क्या… स्मार्ट सिटी और निगम का छूट रहा पसीना! 24 घंटे पानी सप्लाई करने में हो रही दिक्कत

CG Water Supply: रायपुर में मोतीबाग और गंज पानी टंकी से 24/7 पेयजल आपूर्ति करने में स्मार्ट सिटी कंपनी और निगम के जलकार्य विभाग को पसीना छूट रहा है।

रायपुरDec 19, 2024 / 11:41 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG Water Supply: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मोतीबाग और गंज पानी टंकी से 24/7 पेयजल आपूर्ति करने में स्मार्ट सिटी कंपनी और निगम के जलकार्य विभाग को पसीना छूट रहा है। इसके तहत इन दोनों टंकियों से 16 वार्डों में 24 घंटे पानी सप्लाई नलों में करना करना है। लेकिन, कभी परीक्षण तो कभी लीकेज से गंदा पानी की शिकायतें ज्यादा होने से जांच कराने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें

CG Water Supply: 103 करोड़ खर्च करने के बाद भी नहीं मिल रहा साफ पानी, अब फिर से बनाया जाएगा प्लान

CG News: प्रदूषण रोकने के लिए सड़कों का छिड़काव शुरू

CG Water Supply: ये दोनों टंकियां फिल्टर प्लांट के नए 80 एमएलडी प्लांट से भरी जाती हैं। परंतु इस प्लांट को तकनीकी रूप से दुरुस्त रखने के लिए अभी तैयारी की जा रही है। निगम के जल विभाग के कार्यपालन अभियंता ने पानी की गुणवत्ता, वाल्व का परीक्षण किया। लैब में पानी के नमूनों को जांच में भेजा। वर्षाऋतु के बाद लेथ, फिल्टरबेड की सफाई को देखा। एसटीपी के पानी से वायु प्रदूषण रोकने के लिए सड़कों का छिड़काव करना शुरू किया है।
स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि मोतीबाग टंकी से 24 घंटे पानी की सप्लाई होने लगेगी। परंतु अभी तैयारियां भी चल रही हैं। आयुक्त के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता जल नरसिंह फरेन्द्र ने बुधवार को भाठागांव फिल्टर प्लांट में नए 80 एमएलडी प्लांट की तकनीकी तैयारियों का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए हर पहलुओं को परखा जा रहा है। ताकि एक बार चालू होने पर दिक्कतें न आएं।

सड़कों की धूल कम करने की कोशिश

निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में वायु गुणवत्ता मॉनीटरिंग सेल की बैठक हुई थी। इसमें हुए निर्णय के अनुसार अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव, एम्स अस्पताल टाटीबंध, भनपुरी मुख्य मार्ग में निगम के सीवेरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी को टैंकर से छिड़काव कराना शुरू किया है, ताकि धूल की गुबार न उठे।

Hindi News / Raipur / CG Water Supply: ये क्या… स्मार्ट सिटी और निगम का छूट रहा पसीना! 24 घंटे पानी सप्लाई करने में हो रही दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो