scriptCG Railway News: 165 किमी में से 101 किमी बनी अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन, उमरिया स्टेशन में उतरी मशीनें | Out of 165 km, 101 km of Anuppur-Katni third line has been constructed, machines landed at Umaria station. | Patrika News
रायपुर

CG Railway News: 165 किमी में से 101 किमी बनी अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन, उमरिया स्टेशन में उतरी मशीनें

CG Railway News: रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नै रेल लाइन तैयार करने का काम चल रहा है। इस समय चक्रधरपुर रेलवे और उमरिया स्टेशन में रेलवे की मशीनें उतरी हुईं। रेल लाइन बनने से दोनों तरफ ब्लॉक होने से लंबी दूरी की ट्रेनें 3 से 4 घंटा देरी से आ रही है। ब्लॉक की वजह से यात्री परेशान हैं।

रायपुरSep 03, 2024 / 10:38 am

Shradha Jaiswal

CG Railway News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मुय रूप से बिलासपुर-झारसुगुड़ा 206 किलोमीटर चौथी लाइन, राजनांदगांव-कलमना (नागपुर) 228 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन तथा अनूपपुर-कटनी 165 किलोमीटर तीसरी लाइन तैयार करने का काम चल रहा है। इस समय चक्रधरपुर रेलवे और उमरिया स्टेशन में रेलवे की मशीनें उतरी हुईं। अनूपपुर-कटनी के बीच 165 किमी तीसरी रेल लाइन बननी है, जिसमें से अब तक 101 किमी बन पाई है। ऐसे दोनों तरफ ब्लॉक होने से लंबी दूरी की ट्रेनें 3 से 4 घंटा देरी से आ रही है। ब्लॉक की वजह से यात्री परेशान हैं।
यह भी पढ़ें

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी… अब रायपुर से दुर्ग-भिलाई के लिए 10 रूपए में मिलेगा टिकट, इनका भी किराया हुआ कम

CG Railway News: दो दिन तक ये ट्रेने हुई कैंसिल…

CG Railway News: अनूपपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत उमरिया स्टेशन यार्ड का मॉडिफिकेशन चल रहा है। तीसरी रेल लाइन के साथ ही उमरिया स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी। अनूपपुर-कटनी रेल खंड छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख शहरों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ से होकर कटनी के रास्ते उत्तर भारत तक जाने वाली मुय रेल लाइन का हिस्सा है। यह रेल लाइन पूरी होने पर ट्रेनों की रतार बढ़ेगी। इस लाइन के ब्लॉक से दुर्ग नौतनवा और दुर्ग-बेतवा एक्सप्रेस भी दो-दो दिनों के लिए दोनों तरफ से कैंसिल की गई है।
CG RAIL LINE
5 सितंबर तक अनूपपुर-कटनी लाइन में ब्लॉक: वर्तमान में अनुपपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत अनुपपुर से कटनी, के मध्य 165.52 किमी. तीसरी लाइन का निर्माण लगभग 1680 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। अब तक 101 कि.मी. तीसरी रेल लाइन का निर्माण पूरा हुआ है। इस समय उमरिया स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 28 अगस्त से 5 सितबर तक यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे के दमोह स्टेशन में नॉन-इंटरलाकिंग कार्य भी एक साथ किया जा रहा है। इससे 20 से अधिक ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

CG Rail Line: सतना स्टेशन में ब्लॉक 17 से 26 सितंबर तक

सतना स्टेशन स्टेशन में भी नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से 17 से 26 सितंबर तक तक बीच-बीच में कई बार ब्लॉक लगेगा। इससे रीवा-चिरमिरी और रीवा-इतवारी एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें जबलपुर रूट की कैंसिल होगी। इसके लिए रेलवे ने अलग-अलग तारीखें जारी की है।

एलटीटी व सांतरागाछी के लिए पूजा स्पेशल

दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए एलटीटी से सांतरागाछी के मध्य पूजा स्पेशल 2 फेरों के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 01107 एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को 29 अक्टूबर एवं 05 नवंबर को तथा ट्रेन नंबर 01108 सांतरागाछी से प्रत्येक मंगलवार को 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर को चलेगी। इसमें 15 एसी थ्री, 3 एसी टू, 01 एसी प्रथम, 02 जनरेटर कार, 01 पेंट्रीकार सहित 22 एलएचबी कोच रहेगा।

Hindi News / Raipur / CG Railway News: 165 किमी में से 101 किमी बनी अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन, उमरिया स्टेशन में उतरी मशीनें

ट्रेंडिंग वीडियो