scriptलॉकडाउन इफैक्ट: छत्तीसगढ़ में ‘पीक’ छूकर ढलान की ओर कोरोना, अब 1.19 हैं एक्टिव | Number of new COVID infected starts to decline in CG | Patrika News
रायपुर

लॉकडाउन इफैक्ट: छत्तीसगढ़ में ‘पीक’ छूकर ढलान की ओर कोरोना, अब 1.19 हैं एक्टिव

Corona News Chhattisgarh: प्रदेश में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार से 17 हजार के बीच बनी हुई है। बीते 10 दिनों में औसतन हर रोज 14,984 मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं।

रायपुरApr 29, 2021 / 03:59 pm

Ashish Gupta

रायपुर. प्रदेश में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार से 17 हजार के बीच बनी हुई है। बीते 10 दिनों में औसतन हर रोज 14,984 मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। मगर, अच्छे संकेत ये हैं कि इसी दौरान हर रोज 14,122 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। इसी दौरान 19 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 1,29,000 लाख तक पहुंची और उसके बाद इसमें निरंतर गिरावट जारी है। 27 अप्रैल संख्या 1,19,068 रही।

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि यह Lockdown का असर है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव पीक से गुजर चुके हैं। मगर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत कुछ जिलों में पीक चल रहा है। अगले 10 दिनों तक यही स्थिति रहती है तो मरीज कम रिपोर्ट होंगे, जैसे रायपुर में हो रहे हैं।

यह भी पढें: Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर में गांवों में खतरा बढ़ा, संक्रमण दर हुआ दोगुना

बहरहाल हालात संभलते दिख रहे हैं, मगर संभले नहीं है, क्योंकि यह Coronavirus कब म्युटेड हो जाए और कितना घातक हो जाए, इसका अनुमान लगा पाना संभव ही नहीं है। वहीं, मौतों के आंकड़ों में कमी लाना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

हर दिन औसतन 204 जानें जा रहीं
बीते 10 दिनों में 2044 लोगों को कोरोना संक्रमण निगल गया, यानी हर दिन 204 मौतें रिपोर्ट हो रही हैं। इस आंकड़े में गिरावट नहीं आ रही। 27 अप्रैल को सर्वाधिक 246 मरीजों ने इलाज के दौरान या अस्पताल आते वक्त दमतोड़ दिया। अधिकांश की मौत की वजह ब्रेथलेसनेस, सांस फूलना, कफ रहा।

यह भी पढें: कोरोना का कहर जारी: रायपुर में 5 मई के बाद फिर बढ़ेगा लॉकडाउन!, जानिए लेटेस्ट अपडेट

डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ. आरके पंडा ने कहा, निश्चित तौर पर लॉकडाउन की वजह से ही संक्रमण में गिरावट आई है। कोरोना की चैन कहीं न कहीं ब्रेक हुई है।मगर, अभी कुछ जिले हैं जहां पर मरीज मिल रहे हैं और बढ़ेंगे। स्थिति संभलने में थोड़ा वक्त लगेगा। हम सभी डॉक्टरों का मानना है कि जिस दिन भी लॉकडाउन, ऑनलॉक हो तो आप सबकुछ न खोलें। चरणवद्ध तरीके से कार्यालय, दुकान, पार्क, मॉल समेत अन्य सभी संस्थान खोलें। सब खोल देंगे तो हम वापस पुरानी स्थिति में पहुंच जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग के कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. धमेंद्र गहवईं ने कहा, रायपुर और दुर्ग में मरीज कम होने शुरू हो चुके हैं। बाकि जिलों में पीक की स्थिति है। अगर, अगले हफ्ते तक राज्य में आंकड़े इसी प्रकार रहेंगे तो वहां से समझा जाएगा कि डाउन-फॉल शुरू हो गया है।

यह भी पढें: छत्तीसगढ़ में 1 मई से 18+ लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन मुश्किल, CM ने PM को लिखी चिट्ठी

10 दिनों के आंकड़ों से समझें प्रदेश की स्थिति

तारीख- मरीज मिले- स्वस्थ हुए- एक्टिव
18 अप्रैल- 12345- 14075- 128019
19 अप्रैल- 13834- 11815- 129000
20 अप्रैल- 15625- 15830- 125688
21 अप्रैल- 14519- 16188- 122751
22 अप्रैल- 16750- 15051- 121555
23 अप्रैल- 17397- 14284- 123479
24 अप्रैल- 16731- 13348- 122963
25 अप्रैल- 12666- 11223- 123835
26 अप्रैल- 15084- 14977- 121352
27 अप्रैल- 14893- 14434- 119068

Hindi News / Raipur / लॉकडाउन इफैक्ट: छत्तीसगढ़ में ‘पीक’ छूकर ढलान की ओर कोरोना, अब 1.19 हैं एक्टिव

ट्रेंडिंग वीडियो