scriptकोरोना के बीच ब्लैक फंगस का खतरा: मरीजों की तेजी से बढ़ रही है संख्या, जानें लक्षण और बचाव | Number of Black fungus patients is increasing rapidly after COVID-19 | Patrika News
रायपुर

कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का खतरा: मरीजों की तेजी से बढ़ रही है संख्या, जानें लक्षण और बचाव

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच म्यूकोरमाइकोसिस (Black Fungus) का संकट गहराने लगा है। राजधानी के निजी अस्पतालों में विगत सप्ताहभर में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

रायपुरMay 12, 2021 / 10:53 am

Ashish Gupta

black_fungus.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच म्यूकोरमाइकोसिस (Black Fungus) का संकट गहराने लगा है। राजधानी के निजी अस्पतालों में विगत सप्ताहभर में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एम्स (AIIMS) के ईएनटी विभाग में 5-6 पीड़ित भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है। आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विगत 5-6 दिनों में सरगुजा, बिलासपुर तथा राजधानी के बूढ़तालाब और गुढ़ियारी के 8-10 मरीजों की काउंसलिंग की है, हालांकि वह भर्ती होने के लिए नहीं आए।
म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) से आंखों की रोशनी जाने का खतरा रहता है। साथ ही इलाज में देरी होने पर त्वचा और दिमाग पर भी असर पड़ता है। डायबिटीज के रोगियों को यह ज्यादा प्रभावित करती है। फंगस का संक्रमण बढ़ने पर आंख, नाक और चेहरे के गले हुए हिस्सों को निकालना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: जानिए छत्तीसगढ़ के इन 10 गांव में अभी तक क्यों नहीं पहुंचा कोरोना, लोगों ने बताई ये बड़ी वजह

सामान्य दिनों में साल-दो साल में इसके दो-चार मरीज सामने आते थे, लेकिन विगत एक सप्ताह से इनकी संख्या काफी बढ़ गई है। एंटी फंगस की दवाएं और इंजेक्शन काफी महंगी होती है। एक इंजेक्शन करीब 3 से 5 हजार के बीच में आती है, जिसे रोजाना कम से कम 6 से 8 हफ्ते देना पड़ता है। तीन से चार माह दवा चलती है। एक माह की दवा पर 25 से 30 हजार रुपए खर्च करना पड़ता है।

म्यूकोरमाइकोसिस होने की वजह
विशेषज्ञों की मानें तो डायबिटीज पीड़ितों को स्टेरॉयड नही दिया जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इन्हें बड़ी मात्रा में दी जा रही है। स्टेरॉयड के ज्यादा इस्तेमाल से मरीज की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है और यह फंगस शरीर के अंगों पर हमला कर देता है। कोविड को मात दे चुके लोगों की यदि बार-बार नाक बंद होती हो या नाक से पानी निकलता है, गालों पर काले या लाल चकते दिखने लगें, चेहरे के एक तरफ सूजन हो या सुन्न पड़ जाए, दांतों और जबड़े में दर्द, आंखों से कम दिखाई दे या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज शुरू करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: नशे की ऐसी लत लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो एल्कोहल वाली पेट की दवा पी ली, 3 की मौत

यह है प्रमुख लक्षण
– नाक बंद, दर्द या सूजन।
– दांत या जबड़े में दर्द या गिरना।
– आंखों का भारी प्रतीत होना तथा लाल होना, सामने धुंधलापन।
– आंखों के नीचे सुन्न महसूस होना।
– नाक में काले रंग का डिस्चार्ज हो।

ऐसे कर सकते हैं बचाव
आंबेडकर अस्पताल के ईएनटी विभाग के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष पटेल के मुताबिक, लोगों को चाहिए कि एहतियात बरतते हुए पहले कोरोना संक्रमण से बचे रहें। यदि वह किसी प्रकार संक्रमित हो भी जाते हैं और उनका इलाज अस्पताल में वेंटिलेटर पर ज्यादा दिनों तक हुआ है तो वह ठीक होने के बाद लगातार फॉलोअप कराते रहें। सामान्य कोरोना के मरीजों को भी चाहिए कि वह निरंतर डॉक्टरों से सलाह लेते रहें। यदि सांस लेने में थोड़ी भी समस्या या आंख में भारीपन महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

यह भी पढ़ें: परिवार पर टूटा कोरोना का ऐसा कहर कि एक झटके में बच्चों के सिर से छिन गया मां-बाप का साया

एम्स कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अजॉय बेहरा ने कहा, डायबिटीज वाले कोरोना मरीज जिन्हें इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिया गया है, उनमें म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी देखने को मिल रही है। इसमें तुरंत इलाज जरूरी होता है। विलंब होने पर आंख की रोशनी व जान जाने का भी खतरा रहता है।
रायपुर निजी अस्पताल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा, राजधानी के अस्पतालों में म्यूकोरमाइकोसिस के कितने मरीज भर्ती है, यह बता पाना काफी मुश्किल है लेकिन सप्ताहभर में इनकी संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रदेशभर से इसकी शिकायत मिल रही है। डायबिटीज के मरीजों को तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए।

Hindi News / Raipur / कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का खतरा: मरीजों की तेजी से बढ़ रही है संख्या, जानें लक्षण और बचाव

ट्रेंडिंग वीडियो