scriptहल्बी गीत में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम, बच्चें फटाफट बताए इसलिए टीचर ने लिख दिया ये गाना | Names of 33 districts of Chhattisgarh in Halbi song | Patrika News
रायपुर

हल्बी गीत में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम, बच्चें फटाफट बताए इसलिए टीचर ने लिख दिया ये गाना

CG govt School Teacher: क्या आप एक झटके में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम बताए पाएंगे। बताते अटक जाएंगे। ऐसे में बच्चों के लिए सरल बनाने के लिए सरकारी स्कूल की टीचर ने हल्बी गीत लिख दिया जिसमें जिलों के नाम है..

रायपुरNov 14, 2024 / 01:59 pm

चंदू निर्मलकर

cg govt school teacher
CG govt School Teacher: ता​बीर हुसैन. कोई आपसे कहे कि बिना रुके राज्य के सभी 33 जिलों के नाम गिनाओ। जाहिर आप कुछ नाम लें और सोच में पड़ जाएं। सरकारी स्कूल की टीचर रजनी शर्मा ने नवाचार के तहत एक ऐसा फार्मूला निकाला है जिससे स्कूली बच्चे ही क्या आप भी जिलों के नाम रट सकते हैं।

CG govt School Teacher: टीचर ने लिखा ये गाना

रजनी ने बताया, हल्बी में गीत लिखे जाने के पीछे मकसद यह था कि बस्तर के सुदूर अंचल में हल्बी बोली जाती है और समझी जाती है। ( CG Halbi song ) इस गीत को बनाते समय मुय बातों का ध्यान रखी गई है कि उसमें बस्तर के मापक शब्द जैसे कोरी और कबरा, गजामूंग पीठा, महुआ, धान की प्रजाति सरना और पैरा को कविता में शामिल किया गया है। साथ ही पारंपरिक खानपान बकरा-भात जैसे शब्द लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों के शौचालय में तालाबंदी, शिक्षा सचिव के निरीक्षण में हुआ बड़ा खुलासा

ये है गीत

पेज,बकरा गजामूंग,

कोरी कोर पीठा,

महुआ बीजा बिसाहा

सक्ति धरा उठा

सुकलो,कोंडा,बस्तर बालो

महासमुंद और खैरा

कबरा होली सूरज चो

दांत देबुम सरना पैरा
कुछ इस तरह पिरोया

पेज: पे से पेंड्रा, ज से जशपुर

बकरा: ब से बलरामपुर, क से कवर्धा, रा से रायगढ़

गजामुंग: ग से गरियाबंद, जा से जांजगीर, मुं से मुंगेली,
कोरी से कोरिया, कोर से कोरबा

Hindi News / Raipur / हल्बी गीत में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम, बच्चें फटाफट बताए इसलिए टीचर ने लिख दिया ये गाना

ट्रेंडिंग वीडियो