scriptछत्तीसगढ़ में एक लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए किस जिले में कितने मरीज हुए स्वस्थ | More than One lakh patients recovered from Corona, recovery rate 78 pc | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में एक लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए किस जिले में कितने मरीज हुए स्वस्थ

– विभिन्न कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स से 57998 मरीज डिस्चार्ज- होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 42553 कोरोना संक्रमित भी स्वस्थ- प्रदेश में सर्वाधिक रायपुर जिले में 25 हजार 853 मरीजों ने कोरोना को हराया

रायपुरOct 07, 2020 / 06:17 pm

Ashish Gupta

Coronavirus Cases in India, Coronavirus Active Case, Coronavirus Deaths, corona patients recovery rate, Ministry of Health and Family Welfare, covid-19 updates

Coronavirus Cases in India, Coronavirus Active Case, Coronavirus Deaths, corona patients recovery rate, Ministry of Health and Family Welfare, covid-19 updates

रायपुर. पूरे देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) से एक राहत की खबर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। राज्य शासन (CG Govt) द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर्स, निजी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। प्रदेश में अब तक एक लाख 551 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी है ‘प्रोन पॉजीशन’, जानिए कैसे मिलता है लाभ

इनमें अलग-अलग अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में ठीक हुए 57 हजार 998 तथा होम आइसोलेशन में उपचार के बाद स्वस्थ हुए 42 हजार 553 मरीज शामिल हैं। कोरोना की जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण अब प्रदेश की रिकवरी दर 78 प्रतिशत हो गई है। वहीं मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत है। कोविड-19 से होने वाली मौतों का राष्ट्रीय औसत 1.55 प्रतिशत और रिकवरी दर 85 प्रतिशत है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस और RTO सख्त, 13 सौ गाड़ियों के लाइसेंस निलंबित

प्रदेश में सर्वाधिक रायपुर जिले में 25 हजार 853 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। दुर्ग में दस हजार 199, बिलासपुर में 7673, राजनांदगांव में 7152, रायगढ़ में 6213, जांजगीर-चांपा में 4328, बलौदाबाजार-भाटापारा में 3221, बस्तर में 2743, कोरबा में 2688, धमतरी में 2545, सरगुजा में 2240, महासमुंद में 2196, दंतेवाड़ा में 2150, बालोद में 2109 और कबीरधाम में 2057 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं।
मरवाही उपचुनाव: BJP ने इन चार दावेदारों की सूची केन्द्रीय समिति को भेजी

कांकेर जिले में 1823, बीजापुर में 1758, सुकमा में 1619, सूरजपुर में 1555, कोरिया में 1444, गरियाबंद में 1421, मुंगेली में 1376, बेमेतरा में 1368, कोंडागांव में 1231, नारायणपुर में 1226, जशपुर में 971, बलरामपुर-रामानुजगंज में 949 तथा गोरेला-पेंड्रा-मरवाही में 302 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हजार 238 है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में एक लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए किस जिले में कितने मरीज हुए स्वस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो