scriptफूड ब्लॉगर ने रैपिड फायर अंदाज में CM बघेल का लिया इंटरव्यू, पूछे ऐसे सवाल…जवाब सुनकर हंस-हंसकर फूल जाएंगे पेट | Kriti Sharma interviewed CM Baghel, invited him for marriage Raipur | Patrika News
रायपुर

फूड ब्लॉगर ने रैपिड फायर अंदाज में CM बघेल का लिया इंटरव्यू, पूछे ऐसे सवाल…जवाब सुनकर हंस-हंसकर फूल जाएंगे पेट

Food blogger interviewed CM Bhupesh Baghel: फूड ब्लॉगर कृति शर्मा ने सीएम भूपेश बघेल से रैपिड फायर अंदाज में इंटरव्यू किया है। कृति ने सबसे पहले सीएम से उनकी फेवरेट भाजी पूछी। जवाब….

रायपुरAug 25, 2023 / 03:36 pm

Khyati Parihar

Food blogger took interview of CM Baghel in rapid fire style, asked such questions…

CM बघेल का लिया इंटरव्यू

Food blogger interviewed CM Bhupesh Baghel: रायपुर। फूड ब्लॉगर कृति शर्मा ने सीएम भूपेश बघेल से रैपिड फायर अंदाज में इंटरव्यू किया है। कृति ने सबसे पहले सीएम से उनकी फेवरेट भाजी पूछी। जवाब- चौलाई भाजी।
यह भी पढ़ें

ED की कार्रवाई पर दिल्ली तक गरमाई सियासत, CM बघेल ने कहा- चुनाव नजदीक आते ही कर रहे सरकार को दबाने की कोशिश

Rapid Fire With Kaka: दूसरा सवाल था कि जिमिकांदा आपको खट्टे में पसंद है या मसाले में। जवाब- अमटहा। तीसरा सवाल था- बोरे बासी के साथ क्या खाना पसंद है। जवाब- दही या मही। कृति ने पूछा कि किस सीजी डिश में अपनी पर्सनैलिटी बताएंगे। सीएम ने कहा- खेती-किसानी वाला हूं इसलिए दार-भात। अगला सवाल था कि काकी के बनाए कौन सी सब्जी पसंद है। इस पर सीएम बोले- सभी सब्जी। जिमिकांदा, कांदा भाटा अमटहा।
इस जवाब के साथ ही सीएम ने बताया कि मैं टिफिन में यही सब लेकर जाता हूं। कृति ने यह भी पूछ लिया कि वे उनकी शादी में आएंगे और टिकावन टिकेंगे (CM Bhupesh Baghel) कि नहीं। इस पर सीएम ने कहा- पक्का।

Hindi News / Raipur / फूड ब्लॉगर ने रैपिड फायर अंदाज में CM बघेल का लिया इंटरव्यू, पूछे ऐसे सवाल…जवाब सुनकर हंस-हंसकर फूल जाएंगे पेट

ट्रेंडिंग वीडियो