आपको बता दें जेईई मेन (JEE Main 2020) रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने को लेकर एनटीए को कई पत्र मिले थे।अब आवेदक 10 अक्टूबर रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद फीस भुगतान की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दी गई है। जेईई मेंस 2020 परीक्षा छह से 11 जनवरी, 2020 तक चलेगी। 6 दिसंबर से उम्मीदवार एडमिट कार्ड (JEE Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद जेईई परीक्षा (JEE Exam Result) का रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 को जारी किया जाएगा।
ऐसे करें आवदेन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर “JEE MAIN 2020 January Session लिकं पर क्लिक करें
लॉग इन कर अकाउंट बनाएं
अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस सब्मिट करें।
आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ये डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं।
पासपोर्ट साइज फोटोग्रफ की कॉपी जिसमें तारीख और हस्ताक्षर हों।
हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
10वीं क्लास के सर्टिफिकेट जिसमें डेट ऑफ बर्थ दी हो।
10वीं और 12वीं क्लास की मार्क्सशीट
PWD, SC/ST और दूसरे रिजर्वेशन सर्टिफिकेट
वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
पहचान पत्र के लिए पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड या फिर राशन कार्ड
इसी तरह दूसरा फेज यानी अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सात फरवरी से सात मार्च 2020 तक चलेगी। परीक्षा तीन से नौ अप्रैल, 2020 तक होगी। इसका रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 को जारी होगा।