क्रेडिट लेकर खेल रहे सट्टा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि कई बड़े खाईवालों ने मोबाइल एप भी डवलप कर लिया है। मोबाइल एप में एक निश्चित राशि तय रहती है, उतनी राशि तक ही सट्टा खेल सकते हैं। वह राशि खत्म होने के बाद दोबारा क्रेडिट लेना पड़ता है। जैसे एप में 50 हजार रुपए का क्रेडिट है, तो उतनी राशि का ही सट्टा लगा सकते हैं। इसके खत्म होने पर फिर से क्रेडिट लेना होगा। इस तरह के कई एप सटोरियों के पास मौजूद है।
बड़ी राशि के लिए कुरियर बॉय
10 लाख से अधिक राशि का भुगतान शहर में करने के लिए कुरियर बॉय लगा रखे हैं। जो बड़े-बड़े खाईवाल के पैसों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा रहे हैं। राजेंद्र नगर पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को पकड़ा था। वह सट्टे की राशि किसी दूसरे को छोडऩे जा रहा था, लेकिन पुलिस ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ऐसे लोगों की भी तलाश में है, जो सट्टे का पैसा लाने-ले जाने का काम करते हैं।