scriptIPL शुरू होते ही फैला सट्टे का नेटवर्क, लेकिन पुलिस की जाल में फंस रहे हैं केवल छोटे सटोरिए | IPL starts, but only small bookies are getting caught in police trap | Patrika News
रायपुर

IPL शुरू होते ही फैला सट्टे का नेटवर्क, लेकिन पुलिस की जाल में फंस रहे हैं केवल छोटे सटोरिए

– बड़े खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस- एक सप्ताह में 15 सटोरियों पर हुई कार्रवाई

रायपुरOct 04, 2020 / 02:17 pm

Ashish Gupta

IPL starts, but only small bookies are getting caught in police trap

IPL शुरू होते ही फैला सट्टे का नेटवर्क, लेकिन पुलिस की जाल में फंस रहे हैं केवल छोटे सटोरिए

रायपुर. आईपीएल क्रिकेट (IPL) शुरू होते ही बड़े पैमाने पर शहर में सट्टा शुरू हो गया है। पुलिस ने भी सट्टे (IPL Betting) पर सख्ती शुरू कर दी है, लेकिन इसमें केवल छोटे सटोरियों के खिलाफ ही कार्रवाई हो रही है। बड़े खिलाड़ियों तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है। पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में 15 सटोरियों को पकड़ा है। इनमें सभी दूसरों से लाइन लेकर सट्टा बुक कर रहे थे।
कई बड़े सटोरिए हैं, जो लाइन देकर रोज लाखों रुपए का मुनाफा कूट रहे हैं। पुलिस उन लोगों को पकड़ नहीं पा रही है। पुलिस ने पिछले साल भी इसी तरह का क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया था। पुलिस ने मुंबई से भी बड़े सटोरियों को पकड़ा था। इस बार भी उनमें से कई सटोरिए सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस की साइबर टीम भी उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रही है।
Corona Update: सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले राज्य में 9वें स्थान पर छत्तीसगढ़

क्रेडिट लेकर खेल रहे सट्टा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि कई बड़े खाईवालों ने मोबाइल एप भी डवलप कर लिया है। मोबाइल एप में एक निश्चित राशि तय रहती है, उतनी राशि तक ही सट्टा खेल सकते हैं। वह राशि खत्म होने के बाद दोबारा क्रेडिट लेना पड़ता है। जैसे एप में 50 हजार रुपए का क्रेडिट है, तो उतनी राशि का ही सट्टा लगा सकते हैं। इसके खत्म होने पर फिर से क्रेडिट लेना होगा। इस तरह के कई एप सटोरियों के पास मौजूद है।

बड़ी राशि के लिए कुरियर बॉय
10 लाख से अधिक राशि का भुगतान शहर में करने के लिए कुरियर बॉय लगा रखे हैं। जो बड़े-बड़े खाईवाल के पैसों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा रहे हैं। राजेंद्र नगर पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को पकड़ा था। वह सट्टे की राशि किसी दूसरे को छोडऩे जा रहा था, लेकिन पुलिस ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ऐसे लोगों की भी तलाश में है, जो सट्टे का पैसा लाने-ले जाने का काम करते हैं।

Corona Update: घर-घर जाकर की जाएगी कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों की पहचान

रायपुर एएसपी-क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने कहा, पुलिस की साइबर टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 15 सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Hindi News / Raipur / IPL शुरू होते ही फैला सट्टे का नेटवर्क, लेकिन पुलिस की जाल में फंस रहे हैं केवल छोटे सटोरिए

ट्रेंडिंग वीडियो