इस तरह के प्रयासों से ही लोग
पेट्रोल-डीजल वाहन छोडकऱ ईवी की ओर तेजी से रुख करेंगे। कुछ इस तरह के विचार रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के मेंबर्स ने पत्रिका टॉक शो में रखे। राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, पूर्व अध्यक्ष जयेश पिथालिया, पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, बोर्ड मेंबर सूरज परवानी, डीलर विकास मथानी और यश कनिया मौजूद रहे।
CG News: ऑटो एक्सपो 15 जनवरी से 15 फरवरी तक
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा साइंस कालेज मैदान में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक 8वां ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक्सपो अवधि के दौरान सभी प्रकार के वाहन पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट दे रखी है और इस बार भी यह यथावत है। एक्सपो के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित कर रहे हैं। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पूरे प्रदेश के ऑटोमोबाइल्स डीलर को एक्सपो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों के 200 से अधिक स्टॉल एक्सपो में लगाए जाएंगे।
लगभग सभी कंपनियों के डीलर्स टू व्हीलर, कार, कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर्स सेग्मेंट लेकर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ऑटोमोबाइल इक्विमेंट्स, यूज्ड कारों की बिक्री व प्रदर्शन भी उपलब्ध होंगे। टायर ट्यूब बैटरी लुब्रिकेंट्स पार्टस कंपनियां भी शामिल रहेंगी। फाइनेंस के लिए बैंकिंग स्टाल भी रहेंगे।
एक्सपो में परिवहन विभाग अपने स्टाल के माध्यम से लाइसेंस बनाने की सुविधा प्रदान करेगी। एक्सपो में न्यू लांचिंग, फैशन शो, फेमस बैंड, डांस ग्रुप, बबल आर्टिस्ट और सेलिब्रिटी फरफार्म करेंगे। इसके अलावा स्टंट शो, क्वीज कांटेस्ट, फायर शो, फूड कोर्ट भी मुख्य आकर्षण होंगे। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) व छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग का विशेष सहयोग ऑटो एक्सपो के आयोजन में मिला है। पत्रकारवार्ता के दौरान सभी राडा मेंबर्स व डीलर्स भी उपस्थित थे।
लोकल मैन्यूफे क्चरिंग को मिले सब्सिडी
बोर्ड मेंबर राडा, सूरज परवानी: हम लंबे समय से मैन्यूफेक्चरिंग कर रहे हैं। 3 व्हीलर की मैन्यूफेक्चरिंग में सब्सिडी आनी चाहिए। हमारे वर्कशॉप भी किसी इंडस्ट्री से कम नहीं है। सरकार को लोकल मैन्यूफेक्चरिंग को सब्सिडी देनी चाहिए, साथ ही ई थ्री व्हीलर के लिए भी चार्जिंग स्पॉट खोलने चाहिए। ये देखा जाना चाहिए कि कोई व्यक्ति ईवी अपने रोजगार के लिए ले रहा है तो उसे सरकारी मदद मिलनी ही चाहिए। गिगवर्कस के लिए ईवी सस्ती करें
डीलर हीरा टीवीएस, यश कनिया: आज बहुत से युवा रोजगार के लिए टू—व्हीलर ले रहे हैं। इनमें तमाम गिगवर्कर्स आते हैं। इनके साथ ही क्विक कॉमर्स से जुड़े युवा हैं जो तमाम डिलीवरी आदि का काम कर रहे हैं। इनको ईवी पर सब्सिडी मिलेगी तो इन पर कम बोझ आएगा। ईवी से इन्हें ईंधन पर भी कम खर्च करना होगा। इन्हें सस्ते लोन देने पर भी विचार किया जाना चाहिए।
प्रति 100 किमी में हों चार्जिंग पॉइंट
राडा, अध्यक्ष ईवी रविंद्र भसीन: का इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलप हो रहा है। इसके साथ ही चार्जिंग पॉइंट की जरूरत भी बढ़ती जाएगी। कंपनी को हर जगह जमीन खरीदकर चार्जिंग पॉइंट बनवाना महंगा सौदा पड़ेगा। ऐसे में सरकार खुद इनिशिएटिव लेकर हर 100 किमी में चार्जिंग पॉइंट बनवाने चाहिए। चार्जिंग प्वाइंटस के लिए कंपनियों को यदि स्पेस भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा तो भी बेहतर इफ्रा तैयार हो जाएगा।
बढ़ रहीं हैं ब्रॉन्डेड ईवी कंपनियां
पास्ट प्रेसिडेंट राडा, जयेश पिथालिया: बैटरी की मैन्यूफेक्चरिंग बढ़ेगी तो इसकी लागत कम होगी। लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता आ रही है, ईवी खरीदने की एक वजह यह भी है। जहां तक बसों का मामला है तो इनमें लागत ज्यादा होने के कारण ईवी बसों की कीमत बहुुत ज्यादा हैं। स्कूलों या सिटी परिवहन के लिए बसों को सब्सिडी मिलेगी तो ?इनकी संख्या तेजी से बढ़ेगी। भव्यतम होगा ऑटो एक्सपो
राडा अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने बताया कि
साइंस कॉलेज मैदान में होने जा रहा ऑटो एक्सपो कई मायनों में खास होगा। लगभग 200 डीलर्स इसमें शामिल होंगे। 50 से ज्यादा डीलर राज्य के विभिन्न जिलों से आएंगे। बहुत से नई गाडिय़ों की यहां लॉचिंग देखने को मिलेगी। इनमें सीएनजी और ईवी के कई नए मॉडल्स शामिल हैं।
टू-व्हीलर में ब्रॉन्डेड ही सुरक्षा में खरे
डीलर साईं टीवीएस, विकास मथानी: ईवी के लिए चीन के बाद भारत दूसरा बड़ा मार्केट है। अभी बहुत सारे ऐसी स्कूटर कंपनी बाजार में हैं जो सुरक्षा आदि में खरी नहीं उतरती। ब्रांडेड ईवी स्कूटर थोड़े महंगे जरूर हैं लेकिन इनमें सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। अब ग्राहक पर इन्हीं पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। भविष्य में अच्छी और जानी पहचानी कंपनियों के ईवी ही सिर्फ नजर आएंगे।
छोटी कारों के लिए टैक्स में राहत मिले
CG News: पास्ट प्रेसिडेंट राडा, अनिल अग्रवाल: केंद्र सरकार को सोचना चाहिए कि छोटी कारों पर कम से कम टैक्स स्लैब को घटाया जाए। ऐसी कारें हर छोटे परिवार का सपना होती हैं लेकिन इन पर भी टैक्स के बोझ से बहुत से परिवार आगे नहीं आ रहे। यदि इकॉनॉमिक रेंज तय कर उस पर टैक्स में राहत देगी सरकार तो ऐसे अनेक परिवारों को राहत मिलेगी।