script33 साल से होली-दिवाली मनाना छोड़कर मुफ्त में कर रहे आंखों की जांच, पूर्व CM ने सम्मान से नवाजा | Leaving aside celebrating Holi-Diwali for 33 years, he has been doing | Patrika News
रायपुर

33 साल से होली-दिवाली मनाना छोड़कर मुफ्त में कर रहे आंखों की जांच, पूर्व CM ने सम्मान से नवाजा

CG News: रायपुर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र के नाम आंखों की निशुल्क जांच का वल्र्ड रेकॉर्ड दर्ज किया गया है। उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड में जगह मिली है।

रायपुरJan 14, 2025 / 06:42 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र के नाम आंखों की निशुल्क जांच का वल्र्ड रेकॉर्ड दर्ज किया गया है। उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड में जगह मिली है। बता दें कि राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के संभवत: इकलौते डॉक्टर होंगे, जिनकी क्लीनिक के दरवाजे होली-दिवाली के दिन भी बंद नहीं हुए।
यह भी पढ़ें

CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

CG News: वल्र्ड रेकॉर्ड…

CG News: छुट्टी का दिन होने से लोगों को इस दिन इलाज के लिए भटकना न पड़े, इसलिए वे 33 साल से साल के इन दो बड़े त्योहारों पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाते आए हैं। आगे भी इस सेवा को जारी रखेंगे। उनकी इसी सेवा को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड में जगह मिली है। इस मौके पर पूर्व सीएम व स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने उन्हें वल्र्ड रेकॉर्ड का मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
डॉ. रमन ने कहा कि डॉ. मिश्र ने हमेशा समाजसेवा का काम किया है। इलाज के अलावा उन्होंने अंधविश्वास उन्मूलन, टोनही प्रताडि़त महिलाओं के पुनर्वास की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड से छत्तीसगढ़़ को-ऑर्डिनेटर सोनल राजेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष के सचिव विक्रम सिसोदिया भी मौजूद रहे।

Hindi News / Raipur / 33 साल से होली-दिवाली मनाना छोड़कर मुफ्त में कर रहे आंखों की जांच, पूर्व CM ने सम्मान से नवाजा

ट्रेंडिंग वीडियो