scriptMrs. Universe 2025: छत्तीसगढ़ की सुजैन खान ने जीता खिताब, थाईलैंड में हुई प्रतियोगिता | Mrs. Universe 2025: suzanne Khan won title of Mrs. Universe 2025 | Patrika News
रायपुर

Mrs. Universe 2025: छत्तीसगढ़ की सुजैन खान ने जीता खिताब, थाईलैंड में हुई प्रतियोगिता

Mrs. Universe 2025: छत्तीसगढ़ की सुजैन खान ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह खिताब जीतकर सुजैन ने भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

रायपुरJan 14, 2025 / 05:33 pm

Laxmi Vishwakarma

Mrs. Universe 2025
Mrs. Universe 2025: छत्तीसगढ़ की सुजैन खान ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह खिताब जीतकर सुजैन ने भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। थाईलैंड में आयोजित मिसेस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर सुजैन खान ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 121 देशों की सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था।

Mrs. Universe 2025: कई मशहूर हस्तियां

सुजैन की सुंदरता, आत्मविश्वास और प्रतिभा ने उन्हें तीन राउंड के शानदार प्रदर्शन के बाद विजेता बना दिया। सुजैन एक सुपर मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। इस कार्यक्रम में नशा ग्रुप के ओनर रणदीप अरोड़ा, एंकर सेलेब्रिटी लकी तरार, मिस थाईलैंड किम शाह और रशियन एक्ट्रेस समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं।
Mrs. Universe 2025
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

राज्य और देश को किया गौरवांवित

सुजैन खान की यह उपलब्धि देश और राज्य के लिए गर्व की बात है। उनकी इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ और भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।

कई सेलिब्रीटी रहे मौजूद

इस प्रतियोगिता के दौरान नशा ग्रुपर के ओनर रणदीप अरोड़ा, एंकर और सेलिब्रिटी लकी तरार, मिस थाईलैंड किम शाह और रशियन एक्ट्रैस सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद रहे।

सुपरमॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं सुजैन खान

Mrs. Universe 2025: सुजैन एक जानी-मानी सुपरमॉडल और टीवी एक्ट्रेस है। वह न सिर्फ रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में काफी मशहूर हैं। वह इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से MDRT अवार्ड भी जीत चुकी हैं।

Hindi News / Raipur / Mrs. Universe 2025: छत्तीसगढ़ की सुजैन खान ने जीता खिताब, थाईलैंड में हुई प्रतियोगिता

ट्रेंडिंग वीडियो