scriptत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: BJP ने की प्रांतीय टीम की घोषणा, 19 नेताओं को मिला पंचायत चुनाव का जिम्मा, देखें List | BJP state president Kiran Singh Dev announced 19-member provincial team | Patrika News
रायपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: BJP ने की प्रांतीय टीम की घोषणा, 19 नेताओं को मिला पंचायत चुनाव का जिम्मा, देखें List

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए पार्टी ने सौरभ सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय प्रांतीय टीम बनाई है।

रायपुरJan 14, 2025 / 05:17 pm

Khyati Parihar

CG Election 2025
CG Election 2025: भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश, संभाग, जिला समितियों व निकायों के लिए प्रभारियों की घोषणा के बाद सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रांतीय टीम की घोषणा की गई है। पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रभारियों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
भाजपा द्वारा पंचायत चुनावों के लिए सोमवार को घोषित प्रदेश समिति के संयोजक सौरभ सिंह बनाए गए हैं। 19 सदस्यीय इस समिति में भरत लाल वर्मा, जगन्नाथ पाणिग्राही, राजा पांडेय, अखिलेश सोनी, नीलकण्ठ टेकाम, निरंजन सिन्हा, ललित चन्द्राकर, शालिनी राजपूत,अनुराग अग्रवाल, आशाराम नेताम, अलका चन्द्राकर, सतीश लाटिया, रामकुमार भट्ट, दीपक हस्के, डॉ. किरण बघेल, वैभव बैस, सुनील पिल्लई, आकाश विग को समिति का सदस्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

BJP नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, मोहल्ले को कहा था मिनी पाकिस्तान… भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने लिया एक्‍शन

देखें लिस्ट

CG Election 2025

घोषणा पर प्रतिक्रिया

प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रोहरा ने कहा कि यह टीम पंचायत चुनावों में संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के सामंजस्य को बनाए रखने के लिए अहम भूमिका निभाएगी। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने विश्वास जताया है कि यह टीम संगठन के उद्देश्यों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेगी और पंचायत चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Hindi News / Raipur / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: BJP ने की प्रांतीय टीम की घोषणा, 19 नेताओं को मिला पंचायत चुनाव का जिम्मा, देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो