scriptइस सेंट्रल जेल में फैली संक्रामक बीमारी, एक की मौत, सैकड़ों कैदियों में मिले इसके लक्षण | Infectious disease spread in Ambikapur Central Jail, one's death | Patrika News
रायपुर

इस सेंट्रल जेल में फैली संक्रामक बीमारी, एक की मौत, सैकड़ों कैदियों में मिले इसके लक्षण

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सेंट्रल जेल में संक्रामक बीमारी फैल गई है, इस कारण यहां 65 से अधिक बंदी उल्टी, दस्त और बुखार से पीडि़त है।

रायपुरMay 18, 2018 / 07:40 pm

Ashish Gupta

latest central jail news

सेंट्रल जेल में फैली संक्रामक बीमारी, एक की मौत, सैकड़ों कैदियों में मिले इसके लक्षण

रायपुर . छत्तीसगढ़ जेल मुख्यालय ने अंबिकापुर केंद्रीय कारागार में एक बंदी की मौत के बाद जेल अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। संक्रामक बीमारी फैलने के कारण और इसे रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मांगी है। इसकी जांच करने मेडिकल बोर्ड की टीम को तैनात किया गया है। वह पीड़ित बंदियों को उपचार के साथ ही शासकीय अस्पताल में रेफर कर रहे है।
प्राथमिक जांच में सैकड़ों बंदियों में डायरिया के लक्षण मिले हैं। इसमें से 25 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लगातार बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए वहां एंबुलेंस तैनात किया गया है। साथ ही बंदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट करने की योजना भी बनाई गई है। बताया जाता है कि सप्ताहभर पहले ही बंदियों में संक्रामक बीमारी के लक्षण मिले थे।

यह है स्थिति
केंद्रीय कारागार में 65 से अधिक बंदी उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित है। इसमें से करीब 40 बंदियों को जेल अस्पताल, 22 अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और गंभीर स्थिति को देखते हुए 2 बंदियों को रायपुर के अंबेडकर में दाखिल किया गया है। गौरतलब है कि डायरिया का प्रकोप से जशपुर स्थित कांसाबेल थानार्तगत ग्राम टोंगरीटोला के बटईकला निवासी पालन लोहार (27) की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद डॉक्टरों की टीम तैनात की गई।

क्षमता से अधिक बंदी हैं जेल में
अंबिकापुर सेंट्रल जेल में क्षमता 1020 बंदियों की रखने की क्षमता है। लेकिन, यहां 2280 बंदियों को रखा गया है। क्षमता से दोगुने बंदियों को रखे जाने के कारण कई बार बंदियों में चर्मरोग और अन्य मौसमी बिमारियों की शिकायत की थी। हालांकि जेल मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों को कहना है कि लगातार बदल रहे मौसम के कारण बंदी बीमार हुए हैं।

जानकारी मांगी
डीआईजी जेल केके गुप्ता ने कहा कि बंदियों का उपचार करने के लिए मेडिकल बोर्ड की टीम को तैनात किया गया है। साथ ही जेल अधीक्षक को नोटिस जारी कर वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी गई है।

Hindi News / Raipur / इस सेंट्रल जेल में फैली संक्रामक बीमारी, एक की मौत, सैकड़ों कैदियों में मिले इसके लक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो