scriptCG Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में विस्तार कल, ये दो मंत्री ले सकते है शपथ! | Chhattisgarh Cabinet expansion tomorrow, these two ministers | Patrika News
रायपुर

CG Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में विस्तार कल, ये दो मंत्री ले सकते है शपथ!

CG Cabinet: संगठन चुनाव को देखते हुए यह भी चर्चा है कि किरण सिंहदेव को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है और प्रदेश में दूसरा नया अध्यक्ष बन सकता है। इसके अलावा आरएसएस बैकग्राउंड से आने वाले गजेन्द्र यादव का भी नाम शामिल है।

रायपुरJan 03, 2025 / 07:10 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

CG Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में कल विस्तार हो सकता है और वही दो मंत्री शपथ भी ले सकते है। छत्तीसगढ़ में संभावित कैबिनेट विस्तार को लेकर कई दावेदारों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिन दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं उनमें से सबसे प्रमुख नाम है अमर अग्रवाल का। माना जा रहा है कि इनका मंत्री बनना तय है।
यह भी पढ़ें: Cabinet Decision: राइस मिलर्स को दूसरी किस्त देने का लिया निर्णय, साय कैबिनेट की बैठक में लिए ये बड़े फैसले, देखें

वहीं, संगठन चुनाव को देखते हुए यह भी चर्चा है कि किरण सिंहदेव को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है और प्रदेश में दूसरा नया अध्यक्ष बन सकता है। ‘
इसके अलावा आरएसएस बैकग्राउंड से आने वाले गजेन्द्र यादव का भी नाम शामिल है। इन तीन नामों के अलावा रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और सुनील सोनी का भी नाम शामिल है।

Hindi News / Raipur / CG Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में विस्तार कल, ये दो मंत्री ले सकते है शपथ!

ट्रेंडिंग वीडियो