अपने बयान में लखमा ने कहा कि
विधानसभा में बस्तर की आवाज उठाई है, इसलिए सरकार मुझे फंसाने और परेशान करने के लिए छापा मरवा रही है। मैं जब तक जिंदा रहूंगा बस्तर की आवाज उठाता रहूंगा। लखमा ने आगे कहा कि बस्तर की जनता मेरे बारे में सब जानती है। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से एमएलए हूं, मेरे पास 6 एकड़ जमीन है। मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नही राजनीतिक है।
यह भी पढ़ें:
जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं कवासी लखमा! शराब घोटाले में ED को मिले अहम सबूत, पूर्व मंत्री ने कहा था – मैं अनपढ़ हूं… लखमा ने कहा कि
राजनीति के कारण मुझे फसाने का काम किया जा रहा है। मैं कानून का पूरा साथ दूंगा। कोरोना के समय रामायण देख रहा था। मैं कवासी लखमा अनपढ़ आदमी हूं। गरीब और निर्दोष आदमी हूं जो भी परेशान करेगा, ऊपर वाला उसको भी नहीं छोड़ेगा। विधानसभा का कागजात और मोबाइल जब्त किया है। नगद पैसा फूटी कौड़ी नहीं मिला है। आरोप कुछ भी लगा सकते हैं सच्चाई छुप नहीं सकती। कानून जो करेगा उसका सम्मान करेंगे उसके बाहर नहीं जाऊंगा।