scriptEco Warrior Award : आईएफएस वरुण जैन को मिला ‘ईको वाॅरियर अवार्ड’, हाथी अलर्ट ऐप के लिए सराहा गया | IFS Varun Jain gets 'Eco Warrior Award', appreciated for Elephant Alert AppIFS Varun Jain gets 'Eco Warrior Award'IFS Varun Jain gets 'Eco Warrior Award', appreciated for Elephant Alert App | Patrika News
रायपुर

Eco Warrior Award : आईएफएस वरुण जैन को मिला ‘ईको वाॅरियर अवार्ड’, हाथी अलर्ट ऐप के लिए सराहा गया

छत्तीसगढ़ के अधिकारी को मिला मान्यता

रायपुरSep 13, 2024 / 09:54 am

Dinesh Yadu

IFS Varun Jain gets 'Eco Warrior Award
Chhattisgarh Forest News : ईको वाॅरियर अवार्ड्स 2024′ समारोह में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन को सम्मान प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार उन्हें हाथी अलर्ट ऐप के लिए दिया गया।

इस सम्मान को बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुडडा ने “बेस्ट यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंसर्वेशन” श्रेणी में प्रदान किया। समारोह में प्रमुख रूप में डायरेक्टर जनरल (फारेस्ट) जीतेन्द्र कुमार, डायरेक्टर जनरल (आईबीसीए) एसपी यादव, सीपी गोयल (सदस्य सेंट्रल एमपावर्ड कमिटी), एसके अवस्थी (भा.व.से), और मुनीश बक्सी (डीआईजी फारेस्ट) उपस्थित थे। यह आयोजन इंडियन मास्टर माइंडस और भारतीय वन सेवा संघ (सेंट्रल यूनिट) द्वारा किया गया था
IFS Varun Jain gets 'Eco Warrior Award

हाथी-मानव संघर्ष पर प्रभावी रोक


हाथी अलर्ट ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एप्लिकेशन है, जो ग्रामीणों को हाथियों की गतिविधियों की सूचना ऑटोमेटेड कॉल्स, एसएमएस और व्हाट्सऐप के माध्यम से देता है। इसके उपयोग से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में डेढ़ वर्षों में कोई जनहानि नहीं हुई।
राज्य के 15 हाथी प्रभावित वनमंडलों में भी इस ऐप का उपयोग हो रहा है। पांच श्रेणियों में पुरस्कार फाॅरेस्ट प्रोटेक्शन -मध्यप्रदेश के अनुपम शर्मा। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन- प्रतिभा अहिरवार। वाइल्डलाइफ कंसर्वेशन- कर्नाटक के रमेश कुमार। बेस्ट यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी इन कंसर्वेशन-छत्तीसगढ़ के वरुण जैन। कम्युनिटी कनेक्ट- पश्चिम बंगाल के जस्टिन जॉस।

Hindi News / Raipur / Eco Warrior Award : आईएफएस वरुण जैन को मिला ‘ईको वाॅरियर अवार्ड’, हाथी अलर्ट ऐप के लिए सराहा गया

ट्रेंडिंग वीडियो